• साल 2009 और 2014 में भारत में आम चुनाव की वजह से आइपीेएल का आयोजन विदेश में किया गया था 

मुंबई। आईपीएल 2020 इस साल हो पाएगा या नहीं इस पर संशय बना हुआ है, लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड हर उस विकल्प को तलाश रहा है जिससे की इस आईपीएल का आयोजन कराया जा सके। बीसीसीआई का कहना है कि इस साल कोई भी विंडो मिले और अगर भारत से बाहर भी इसे कराना पड़े तो वो राजी है।
बीसीसीआई को कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा कि हमारे खिलाड़ी आईपीएल भारत में ही खेलें तो ये ज्यादा सुरक्षित है और ये हमारी पहली प्राथमिकता भी है, लेकिन अगर परिस्थिति अगर सही नहीं होती है तो हमारे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं बचता है। हमारे पास एक विंडो उपलब्ध है और हम आईपीएल 2020 को बाहर भी आयोजित कर सकते हैं। आपको बता दें कि साल 2009 और 2014 में भारत में आम चुनाव की वजह से आइपीेएल का आयोजन विदेश में किया गया था। 2009 में साउथ अफ्रीका में आइपीएल का आयोजन हुआ था जबकि साल 2014 आइपीएल सीजन का एक हिस्सा संयुक्त अरब अमीरात में खेला गया था। अरुण धूमल ने कहा कि हम पिछले कुछ सीजन का आयोजन विदेश में कर चुके हैं। हम जान-बूझकर आइपीेएस का आयोजन विदेश में नहीं करना चाहते हैं, लेकिन केवल यही संभावना है तो इसके बारे में कोई कुछ भी नहीं कर सकता है। हालांकि उन्होंने ये भी साफ किया कि आईपीएल का विदेश मेें आयोजन आखिरी विकल्प है। बीसीसीआई कोषाध्यक्ष ने कहा कि ये एक आसान विकल्प नहीं है क्योंकि हर निर्णय लेने से पहले सारे पहलूओं को ध्यान में रखना पड़ता है। इस वक्त कोई भी देश कोरोना महामारी से सुरक्षित नहीं है, इसलिए ये आसान नहीं होगा अगर हमने हमने आईपीएल को देश से बाहर स्थानांतरित करने और खिलाडिय़ों को श्रीलंका, दुबई या दक्षिण अफ्रीका ले जाने का फैसला किया। स्थिति लगभग हर जगह समान है, अंतर्राष्ट्रीय यात्रा पर प्रतिबंध भी एक समस्या है। श्रीलंका ठीक था, लेकिन पिछले कुछ दिनों में मामले बढ़ गए हैं, इसलिए समस्या है, हमें उनसे निपटने की जरूरत है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें