नई दिल्ली (लाइवभारत24)। एक्टिवा125 भारतीय दोपहिया उद्योग में ठैटप् उत्सर्जन नियमों का अनुपालन करने वाला पहला स्कूटर था और इसने अपने सेगमेन्ट में पहली बार कई फीचर्स का लॉन्च किया। शानदार आकर्षण और प्रीमियम स्टाइल को और आगे बढ़ाते हुए होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने आज एक्टिवा125 प्रीमियम एडीशन का लॉन्च किया जो सही मायनों में रुत्नदेव्दत्मेचमबज है।

इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री अत्सुशी ओगाता, मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेज़ीडेन्ट एवं सीईओ, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘‘अपने लॉन्च के बाद से ब्राण्ड एक्टिवा सही मायनांे में आधुनिक बदलाव लाता रहा है। ऐतिहासिक रूप से एक्टिवा फैमिली में हर नए एडीशन के साथ, होण्डा ने प्रोडक्ट की गुणवत्ता और विश्वसनीयता की दृष्टि से अपने नेतृत्व को जारी रखता है। नया एक्टिवा125 प्रीमियम एडीशन अपनी प्रीमियम अपील के साथ उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए तैयार है।’’

एक्टिवा125 प्रीमियम एडीशन का लॉन्च करते हुए श्री यदविंदर सिंह गुलेरिया, डायरेक्टर- सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘‘लाखों भारतीयों के लिए सच्चे साथी के रूप में एक्टिवा देश भर में दो पहिया उपभोक्ताओं की विभिन्न ज़रूरतों को पूरा करता रहा है। एक्टिवा125 प्रीमियम एडीशन के लॉन्च के साथ हम भव्य और प्रीमियम स्टाइल तथा शानदार डिज़ाइन एवं कलर स्कीम लेकर आए हैं।’’

प्रीमियम डिज़ाइन
फ्रन्ट कवर से लेकर साईड पैनल तक एक्टिवा125 प्रीमियम एडीशन का ड्यूल टोन बॉडी कलर इसके शानदार स्टाइल और भव्य लुक को कई गुना बढ़ा देता है। अपने नए अवतार के साथ सड़क पर आकर्षक दिखने वाला यह प्रीमियम एडीशन ब्लैक इंजन और ब्लैक फ्रन्ट सस्पेंशन के साथ आता है। खूबसूरती से डिज़ाइन किए गए एलईडी हैड लैम्प न सिर्फ ड्यूल टोन कलर का आकर्षण बढ़ाते हैं, बल्कि इस शानदार स्कूटर को स्लीक एवं बोल्ड स्टेटमेन्ट भी देते हैं। इसके अलावा बॉडी कलर्ड ग्रैबरेल और स्टाइलिश टेत्रख्ल लैम्प के साथ प्रीमियम ग्राफिक्स स्कूटर को और भी अधिक बेहतरीन बनाते हैं, वहीं एक्टिवा125 एम्बॉसिंग इसे एलीगेन्ट रियर स्टांस देती है।

कीमत और उपलब्धता
एक्टिवा125 प्रीमियम एडीशन 2 ड्यूल कलर विकल्पों में उपलब्ध है- पर्ल अमेज़िंग व्हाईट एवं मैट मैग्नीफिसेन्ट कॉपर मैटेलिक तथा मैट स्टील ब्लैक मैटेलिक एवं मैट अर्ल सिल्वर मैटेलिक। इसके ड्रम एलॉय की कीमत रु 78,725 और डिस्क वेरिएन्ट की कीमत रु 82,280 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें