लखनऊ (लाइवभारत 24) । राजधानी में आज मा.महापौर (मु.अतिथि), मा.उपनेता सदन श्री सुशील तिवारी पम्मी नगर-निगम(विशिष्ट अतिथि),मा. मोन्टी सोनकर पार्षद(विशिष्ट अतिथि), मा.अमित सोनकर (पूर्व पार्षद) ने संयुक्त रूप से *नगर-निगम द्वारा ऑटो/टेम्पो के लिए निर्धारित ठहराव स्थलों में से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चारबाग़,रवींद्रालय, आरक्षण केंद्र,चारबाग़ मेट्रो कैनेडी के नीचे व नत्था चौराहा स्थित ठहराव स्थलो का *टेम्पो-टैक्सी एवं ऑटोरिक्शा संयुक्त मोर्चा, लखनऊ द्वारा किये जाने वाले ऑटो/टेम्पो के संचालन का फीता काटकर शुभारंभ किया ।
उक्त ठहराव स्थलों से ऑटो/टेम्पो का संचालन शुरू होने से ऑटो/टेम्पो के संचालक/चालक अत्यंत ही उत्साहित थे।उन्होंने वर्तमान सरकार के उक्त कार्य की भूरि-प्रशंसा की। मा. महापौर ने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में आवंटित अन्य ठहराव स्थलों अवध नहर चौराहा से हरदोई रिंग निकट कूड़ाघर, अवध नहर चौराहा vip रोड आर्यावर्त बैंक के सामने से तेलीबाग चौराहा, पॉलीटेक्निक चौराहा वेव जाने वाले रोड पर,पॉलीटेक्निक चौराहा पर पैदल ओवर फुट व शाही कॉम्पलेक्स के बीच खाली पड़ी जगह पर, कमता अवध बस स्टैंड की बाउंडरी, चारबाग़ मुसाफिर खाना वाली रोड के दोनों तरफ, दुबग्गा चौराहा से 50 मीटर आगे महिंद्रा टू-व्हीलर शो-रूम, दुबग्गा सीतापुर बाईपास चौराहे से 50 मीटर आगे दुबग्गा कोतवाली के सामने वाली पट्टी पर को क्रमशः आने वालों दिनों जल्द से जल्द शुरू करवाकर ऑटो/टेम्पो को सुव्यवस्थित रूप से क्रम से चलवाने के निर्देश दिए। मा.महापौर ने यह भी कहा संयुक्त मोर्चा जितनी जल्द उक्त ठहराव स्थलों को सुव्यवस्थित कर लेगा उतनी जल्दी शेष 31 ठहराव स्थलों के संचालन की जिम्मेदारी टेम्पो-टैक्सी एवं ऑटोरिक्शा संयुक्त मोर्चा,लखनऊ को देने का वादा किया साथ ही साथ संचालन में किसी भी तरह की दिक्कत आने पर सहयोग करने का आश्वासन दिया। मा. महापौर ने यह भी कहा कि अभी उक्त व्यवस्था को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया जा रहा है यदि उक्त व्यवस्था सफल रही तो भविष्य में पूरे उत्तर प्रदेश में लागू किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम के शुरुआत में संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने मा.महापौर, मा. उपनेता सदन श्री सुशील तिवारी पम्मी, श्री मोन्टी सोनकर(पार्षद), श्री अमित सोनकर(पू. पार्षद), श्री जीतेन्द्र राजपूत(मंडल-अध्यक्ष) आदि का बुके देकर स्वागत किया। उक्त माननीयों का संयुक्त मोर्चा की ओर से स्वागत करने वालो में पंकज दीक्षित, राजेश राज,किशोर वर्मा पहलवान,पीयूष वर्मा मुन्ना भाई, सोनू रावत,मारिफ अली, आशुतोष जायसवाल, अरुण सिंह,मुन्ना सिंह, सौरभ रत्न, शशिकांत दुबे **बाबा*, आरिफ खान, नरेश ग्रोवर, राजपाल सिंह,नीरज पचौरी,राजीव अरोरा,सोनू सरदार,अशोक सिंह, आदि व सैकड़ो ऑटो/टेम्पो संचालक मौजूद थे।