Avnish Khosla-Marketing Director, Vodafone Idea Ltd

नईदिल्ली (लाइवभारत24)। नया टेलीकॉम ब्राण्ड वी आज अपने प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए एक अनूठी पेशकश लेकर आया है, जिसके द्वारा वे बिना किसी अतिरिक्त लागत के एक साल के लिए ज़ी5 प्रीमियम सदस्यता का लाभ उठा सकते हैं। यह ऑफर रु 405 से शुरू होने वाले चुनिंदा डेटा प्लान्स पर उपलब्ध है और वी के उपभोक्ताओं को 12 भाषाओं में ज़ी5 के प्रीमियम कंटेंट का शानदार अनुभव प्रदान करेगा, जिसके तहत उपभोक्ता ओरिजिनल्स, शोज़ एवं ब्लॉकबस्टर मुवीज़ का आनंद उठा सकते हैं। सभी मोबाइल उपभोक्ताओं को इस आकर्षक ऑफर के साथ मनोंरजन का लुत्फ़ उठाने के लिए आमंत्रित करते हुए अवनीश खोसला-मार्केटिंग डायरेक्टर, वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने कहा, ‘‘हाल ही में कंटेंट के उपयोग में तेज़ी से वृद्धि हुई है, आज उपभोक्ता अपनी डिवाइसेज़ पर विभिन्न प्रकार का कंटेंट देखने में 25-30 फीसदी ज़्यादा समय बिताते हैं (एक दिन में 3 घण्टे से ज़्यादा)। ज़ी5 एक अग्रणी ओटीटी प्लेटफॉर्म के रूप में बेहतरीन कंटेंट पेश करता है, जो समाज के विभिन्न वर्गों को लुभाता है। हिंदी एवं अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में उकनी फिल्में और ओरिजिनल शोज़ की व्यापक रेंज उन्हें हमारे लिए आदर्श साझेदार बनाती है, जो देश में बड़ी संख्या में स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं को लुभाएगी, जो अपने मोबाइल डिवाइसेज़ के साथ बहुत कुछ करना चाहते हैं। रु 405 पर उपलब्ध नए नए ज़ी5 रीचार्ज पैकेज साथ् उपभोक्ता टेलीकॉम फायदों के साथ-साथ एक साल के लिए ज़ी5 के मनोंरजन का लुत्फ़ भी उठा सकेंगे। ऐसे में टेलीकॉम और मनोरंजन का यह बेहतरीन संयोजन उपभोक्ताओं को बेजोड़ अनुभव प्रदान करेगा।’’ ज़ी5 की सालाना सदस्यता रु 355, रु 405, रु 595 और रु 2595 की कीमत पर वी डेटा प्लान्स के साथ उपलब्ध है। इस साझेदारी पर अपने विचार व्यक्त करते हुए राहुल मरोली, सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट एवं हैड एसवीओडी ज़ी5 इंडिया ने कहा, ‘‘ज़ी5 और वी उपभोक्ता उन्मुख ब्राण्ड हैं और यह साझेदारी आज के भारत के उभरते डिजिटल उपभोक्ताओं के लिए मनोरंजन की अनूठी पेशकश लेकर आई है। इस बेजोड़ पेशकश के साथ वी के उपयोगकर्ता ज़ी5 के शानदार प्रीमियम कंटेंट का लाभ उठा सकेंगे जो 5 वी प्रीपेड रीचार्ज पैक्स के साथ 12 भाषाओं में उपलब्ध है। यह अपनी तरह की पहली साझेदारी है जो वी के उपभोक्ताओं को उनकी सुविधानुसार शानदार कंटेंट देखने का अवसर प्रदान करेगी।’’

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें