8.2 C
New York
Thursday, 16th \ October 2025, 05:41:47 PM

Buy now

spot_img

21 दिसंबर को खुलेगा एंटनी वेस्‍ट हैंडलिंग सेल लिमिटेड का आईपीओ

लखनऊ (लाइवभारत24)। एंटनी वेस्ट हैंडलिंग सेल लिमिटेड (‘‘कंपनी”), जो भारतीय एमएसडब्‍ल्‍यू मैनेजमेंट इंडस्‍ट्री की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी (वित्‍त वर्ष 2020 के लिए अनुमानत: 5000 करोड़ रु. है और जिसका 19 वर्षों से अधिक समय का स्‍थापित ट्रैक रिकॉर्ड है, 21 दिसंबर, 2020 को अपना आईपीओ खोलने का प्रस्‍ताव (”इश्‍यू”) दे रही है। इस इश्यू का अंकित मूल्य 5 रु. है और प्राइस बैंड 313 रु. से लेकर 315 रु. प्रति इक्विटी शेयर (‘‘इक्विटी शेयर्स) है। इस आईपीओ में 850 मिलियन रु. तक के इक्विटी शेयर्स के फ्रेश इश्यू हैं और ऑफर फॉर सेल में 6,824,933 इक्विटी शेयर्स हैं, जिनमें लीड्स (मॉरिशस) लिमिटेड के 1,390,330 इक्विटी शेयर्स; टॉनब्रिज (मॉरिशस) लिमिटेड के 2,085,510 इक्विटी शेयर्स; कैम्ब्रिज (मॉरिशस) लिमिटेड के 1,158,667 इक्विटी शेयर्स, और गिल्डफोर्ड (मॉरिशस) लिमिटेड के 1,158,667  इक्विटी शेयर्स हैं। यह बिड/ऑफर 23 दिसंबर, 2020 को बंद होगा। बोलियां न्यूनतम 47 इक्विटी शेयर्स के लॉट में और उसके बाद 47 इक्विटी शेयर्स के गुणक में लगाई जा सकती है। ये इक्विटी शेयर्स बीएसई व एनएसई पर सूचीबद्ध होने के लिए प्रस्तावित हैं। कंपनी, आईपीओ से होने वाली शुद्ध आय का उपयोग निम्नलिखित कार्यों में करने का प्रस्ताव देती हैः 1. अपने अनुषंगियों – एजी एनवायरो और/या एएलईएसपीएल में निवेश के जरिए पिंपरी छिंछवाड़ में वेस्‍ट-टू-एनर्जी प्रोजेक्‍ट के आंशिक वित्‍तपोषण; 2. अपनी अनुषंगी – एजी एनवायरो के बकाया कर्ज के हिस्‍से को चुकाने/पूर्व-भुगतान करने हेतु ऋण देकर कंपनी व इसकी अनुषंगियों की समेकित ऋण में कमी और; 2. सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य।  इक्विरस कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड और आईआईएफएल सिक्‍योरिटीज लिमिटेड, इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स (‘‘बीआरएलएम”) हैं। यह ऑफर, सिक्योरिटीज कॉन्ट्रैक्ट्स (रेगुलेशन) रूल्स, 1957 के 19(2)(बी) की शर्तों, यथा संशोधित (“एससीआरआर“), सिक्‍योरिटीज एंड एक्‍सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (इश्‍यू ऑफ कैपिटल एंड डिस्‍क्‍लोजर रिक्‍वायरमेंट्स) रेगुलेशंस, 2018, के विनियम 31 के साथ पढ़ें, (”सेबी आईसीडीआर रेगुलेशंस”) के अनुसार और सेबी आईसीडीआर विनियमनों के विनियम 6(1) के अनुसार उपलब्‍ध कराया जा रहा है, जिसमें नेट इश्‍यू का न्यूनतम 50 प्रतिशत हिस्सा पात्र संस्थागत खरीदारों (‘‘क्यूआईबी’’) (‘‘क्यूआईबी हिस्सा’’) को आनुपातिक आधार पर आवंटित किये जाने के लिए उपलब्ध होगा, हालांकि बैंक और विक्रेता शेयरधारक, बीआरएलएम के परामर्श से विवेकानुसार क्यूआईबी का 60 प्रतिशत हिस्सा तक एंकर निवेशकों (एंकर निवेशक हिस्‍सा) को आवंटित कर सकता है। इसमें से एक-तिहाई एंकर निवेशक हिस्सा घरेलू म्युचुअल फंड्स के लिए आरक्षित होगा, बशर्ते घरेलू म्युचुअल फंड्स से एंकर निवेशक आवंटन मूल्य पर या इससे ऊपर की वैध बोलियां प्राप्त हों। एंकर इन्‍वेस्‍टर पोर्शन के कम सब्‍सक्रिप्‍शन होने या अनावंटन की स्थिति में, बाकी इक्विटी शेयर्स नेट क्‍यूआईबी पोर्शन में शामिल हो जायेंगे। क्यूआईबी पोर्शन (एंकर निवेशक पोर्शन को छोड़कर) का 5 प्रतिशत हिस्सा केवल म्युचुअल फंड्स को आनुपातिक आधार पर आवंटित किये जाने के लिए उपलब्ध होगा, और क्यूआईबी का बाकी हिस्सा, म्युचुअल फंड्स सहित सभी क्यूआईबी बोलीदाताओं (एंकर निवेशकों को छोड़कर) को आनुपातिक आधार पर आवंटित किये जाने के लिए उपलब्ध होगा, बशर्ते ऑफर मूल्य पर या इससे अधिक पर वैध बोलियां प्राप्त हों।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Stay Connected

0फॉलोवरफॉलो करें
0सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!