लखनऊ (लाइव भारत 24)। पाकिस्तान के बाद अब ड्रैगन यानि चीन भी नापाक हरकत करने पर उतर गया है। लिहाजा लद्दाख के गलवान वैली में चीन की सेना के साथ हुए हिंसक झड़प में देश के 20 वीर जवान शहीद हो गए। इस पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने शहीदों को नमन किया। उन्होंने कहा कि वीर जवानों की शहादत से आहत और निशब्द हूं। उन्होंने आगे कहा कि जवानों के सभी परिजनों व प्रियजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना प्रकट करता हूं। इस मुश्किल वक्त में सम्पूर्ण राष्ट्र आपके साथ है। इसके बाद उन्होंने कहा कि चीन की चुनौती व खतरे को लेकर आदरणीय मुलायम सिंह यादव जी ने हमेशा चेताया है। नेता जी का मानना था कि देश को वास्तविक खतरा चीन से है। उन्होंने समय-समय पर देश की सभी सरकारों को चीन की चालबाजियों से सावधान किया है।लेकिन सभी सरकारें चीन के प्रति उदासीन रहीं हैं। अब जवाब देने का समय है।
China always doing worst thing