लखनऊ (लाइवभारत24)। चीन और भारत के बीच हुए हिंसक झड़प में 20 वीर जवानों की शहादत से उत्तर प्रदेश में ड्रैगन के खिलाफ लोगों का जबरदस्त गुस्सा फूटा है। प्रदेश भर में लोगों ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका और चीन मुर्दाबाद के नारे लगाए। इसके साथ ही कार्रवाई करने की मांग की है।

नाका चौराहे पर चीनी इलेक्ट्रोनिक्स समानो की होली जलाकर व शी जिनपिंग का पुतला दहन कर विरेाध प्रदर्षन करते व्यापारी

लखनऊ व्यापार मण्डल के महामंत्री एंव नाका परिक्षेत्र के अध्यक्ष पवन मनोचा के नेतृत्व में नाका चौराहे पर चीनी सरकार का पुतला दहन किया साथ मे चीनी सामान मोबाइल,झालरे,मॉनिटर एवम झालरे जलाकर विरोध प्रकट किया आज पूरे क्षेत्र में व्यापारी सामज ने चीनी आयातित सामान को बहिष्कार करने की घोषणा की अध्यक्ष पवन मनोचा ने सरकार से मांग की तत्काल आयात बन्द हो देश मे कम लागत दर पर उत्पादन क्षमता बड़ाई जाए आज के प्रदर्शन में मुख्य सतपाल सिंह मीत जी नाका हिंडोला ,इंद्रजीत सिंह अम्बर बाजार, नीलेश अग्रवाल टाटा,कमलजीत सिंह,तेजिंदर सिंह अत्रि,इंद्रजीत सिंह बांस मंडी उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें