लखनऊ (लाइवभारत24)। मध्य प्रदेश के राज्यपाल लाज जी टंडन की हालत गंभीर परन्तु नियंत्रण में है, उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने बताया, वह (टंडन) जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं, उनकी हालत स्थिर है, हम सब प्रार्थना कर रहे है कि वह जल्द ठीक हो जायें। उनकी स्थिति गंभीर लेकिन नियंत्रण में है। टंडन (85) को गत 11 जून की सुबह बुखार, सांस लेने में तकलीफ और पेशाब संबंधी समस्या होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। राजभवन से जारी बयान के अनुसार उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को लखनऊ के मेदांता हास्पिटल में भर्ती मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। राजभवन के प्रवक्ता ने बताया कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने टंडन के शीघ्र स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की कामना की। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को अस्पताल का दौरा किया था और राज्यपाल टंडन के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल की थी।

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें