मणिपुर (लाइवभारत24)। शनिवार को मणिपुर में सेना के काफिले पर उग्रवादी हमला हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हमले में असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर समेत 7 जवान मारे गए हैं। घटना चुराचांदपुर जिले के सिंघट में हुई है। उग्रवादियों ने असम राइफल्स के काफिले पर घात लगाकर अटैक किया है।

सूत्रों के मुताबिक हमले में 46 असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी की पत्नी और बेटे भी मारे गए हैं।
बीजापुर जिले में नक्सलियों ने गुरुवार को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (PMGSY) के सब इंजीनियर अजय रोशन लकड़ा और प्यून लक्ष्मण परतगिरी का अपहरण कर लिया। प्यून को शुक्रवार रात रिहा कर दिया गया है, लेकिन सब इंजीनियर अब भी नक्सलियों के कब्जे में है। बीजापुर जिला मुख्यालय पहुंचा प्यून काफी डरा हुआ है। सब इंजीनियर की पत्नी अर्पिता अपने 3 साल के बेटे को लेकर बीजापुर के जंगलों में खोज रही है। पत्नी ने नक्सलियों से उसके पति को छोड़ देने की मांग की है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें