महिलाओं के लिए आया लिकर लैंड -महिलाएँ भी स्वतंत्रता से पसंद कर सकेंगी अपने ब्रांड लखनऊ :- बिग बॉस ओ टी टी विनर दिव्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती है , उनकी फैन फॉलोइंग भी मिलयन में है , वह आज फन रिपब्लिक मॉल में महिलाओं के लिए स्पेशल स्टोर “लिकर लैंड ” के लॉन्चिंग पर उपस्थित थी। अब प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अब महिलाओं के लिए एक ख़ास शुरुआत होने जा रही है। रणविजय सिंह और प्रतीक सचदेवा के इस ख़ास स्टोर को सेलिब्रेटी और एमटीवी स्पिलिट्स विलास फ़ेम एक्ट्रेस दिव्या अमर संजय अग्रवाल आज ने लाँच किया । दिव्या अग्रवाल ने आज अपनी अदाओं से हर किसी को दीवाना बना लिया है।दिव्या अपने चाहने वालों के साथ जुड़ी रहने के लिए सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहने लगी हैं । फैंस भी उनके हर नए लुक के लिए बेताब रहते हैं, ऐसे में एक्ट्रेस भी कभी अपने फैंस को नाराज नहीं करतीं। यही कारण है इन दिनों एक्ट्रेस का काफी सिजलिंग लुक देखने को मिल रहा है
दिव्या के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें कई म्यूजिक वीडियोज में देखा जा चुका है। इसके अलावा वह कंगना रनौत के शो ‘लॉकअप’ में भी दिख चुकी हैं। इसके अलावा उन्हें कॉमेडी शो ‘खतरा खतरा खतरा’ में भी गेस्ट के तौर पर दिख चुकी हैं।
फन रिपब्लिक मॉल मे महिलाओं के लिए खुला लिकर लैंड को आज दिव्या अमर संजय अग्रवाल ने लॉन्च किया। यह स्टोर अवध मॉल में भी स्थित है। प्रतीक की योजना लखनऊ के पाँच वूमेन फ्रेंडली स्टोर लाँच करने के पश्चात पूरे प्रदेश में विस्तार की है ।डोनर और गाइरोज के मास्टर फ्रेंचाइज ओनर रणविजय सिंह और प्रतीक सचदेवा इस ख़ास स्टोर को लेकर आये हैं।
प्रतीक सचदेवा की खूबी उनके नए कांसेप्ट हैं। इसी कड़ी में उनका यह नया वेंचर होगा। प्रतीक व ब्रांड डेवेलपर निखिल मुखी का कहना है कि “लिकर लैंड महिलाओं के लिए स्पेशल स्टोर होगा, जिसमें वह अपने मनपसंद प्रोडक्ट को चुन सकेंगी। “