लखनऊ (लाइवभारत24)। कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश में इसके रोकथाम एवं प्रबंधन के लिए सारे संसाधनों को एकीकृत करते हुए सभी स्वास्थ्य पदाधिकारियों /सेवा प्रदाताओं द्वारा युद्धस्तर पर महत्त्वपूर्ण प्रयास किये जा रहे हैं जिसके कारण परिवार नियोजन सेवाएँ सुचारू रूप से नहीं चल पा रही थीं लेकिन अब फिर से इन्हें शुरू किया गया है ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नरेन्द्र अग्रवाल ने बताया – इससे सम्बंधित हमें प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद द्वारा दिशा निर्देश जारी हुए हैं | साथ ही उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के पूर्व मिशन निदेशक विजय विश्वास पन्त के निर्देशानुसार क्वेरेंटाइन सेंटर पर आने वाले लोगों को जिले में तैनात मातृ –शिशु स्वास्थ्य देखभाल व परिवार नियोजन परामर्शदाता द्वारा परिवर नियोजन के बारे में जानकारी दी जा रही है | क्वेरेंटाइन अवधि पूरी हो जाने के बाद आवश्यकतानुसार उन्हें परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों जैसे कंडोम एवं गर्भनिरोधक गोलियों में से किसी भी साधन का वितरण किया जा रहा है।
डा. नरेंद्र अग्रवाल ने बताया- परिवार नियोजन सेवाओं की एफडीओएस (फिक्स डे आउटरीच सर्विसेस ) के माध्यम से प्रदान की जाने वाली महिला एवं पुरुष नसबंदी की छोड़कर सभी अन्य विधियाँ सोशल डिस्टेंसिंग को सुनिश्चित करते हुए पहले की भाँति संचालित की जा रही हैं | उन्होंने बताया उन ब्लॉकों और शहरी क्षेत्रों, जिनमें कोविड -19 के केस दर्ज हुए हैं, में फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कर्मियों जिनकी ड्यूटी उन्हीं क्षेत्रों में कोविड -19 के अंतर्गत पहले से लगी है के माध्यम से सिर्फ खाने वाली गर्भनिरोधक गोलियों एवं कंडोम का वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है | इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में परिवार नियोजन सेवाओं की अन्तराल विधियों का संचालन पहले की भांति किया जा रहा है।
ऐसी आशा /एएनएम/अन्य स्वास्थ्यकर्मियों जिनकी कोविड-19 के हॉट स्पॉट कन्टेनमेंट क्षेत्र में ड्यूटी लगायी गयी है या जो आशा/एएनएम/अन्य स्वास्थ्यकर्मी हॉट स्पॉट कन्टेनमेंट क्षेत्र में ही रहते हैं या जिनमें कोविड-19 के लक्षण परिलक्षित होते हैं उनकी ड्यूटी उपरोक्त कार्यों में नहीं लगायी जा रही है । उपरोक्त स्वास्थ्यकर्मियों के क्षेत्र में वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए कार्य कार्य संपादित किया जा रहा है।
परिवार कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अनूप कुमार श्रीवास्तव ने बताया – नॉन कोविड-19 प्रसव इकाईयों पर सभी अस्थायी विधियाँ जैसे पीपीआईयूसीडी, पीएआइयूसीडी, अन्तरा, छाया, कंडोम, गर्भनिरोधक गोलियां आदि पहले की भाँति संचालित की जा रही हैं | उपरोक्त के अलावा जहाँ पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं सेनिटाइजेशन का पालन करते हुए ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस (वीएचएनडी) के सत्र होते हैं वहां पर आवश्यकतानुसार कंडोम और गर्भनिरोधक गोलियों का वितरण शुरू किया गया है।
परिवार नियोजन कार्यक्रम के संचालन में कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव के लिए निर्गत सामान्य प्रोटोकॉल एवं अन्य सुरक्षा उपायों/सावधानियों का भारत सरकार द्वारा समय-समय पर दिशा निर्देशों के अनुसार कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है ।
Good news