लखनऊ(लाइवभारत24)। त्योहारों में बढ़ी हुई मांग और बाज़ार के सकारात्मक रूझानों के चलते होण्डा ने लगातार चौथे महीने बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज करते हुए पिछले साल की समान अवधि की तुलना में नवम्बर 2020 में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की है। त्योहारों के सीज़न में रीटेल बिक्री में बढ़ोतरी के साथ होण्डा की डोमेस्टिक बिक्री नवम्बर’20 में 11 फीसदी बढ़कर 412,641 युनिट्स पर आ गई है, जो पिछले साल की समान अवधि में 373,283 युनिट्स थी। 20,565 युनिट्स के निर्यात के साथ होण्डा ने नवम्बर माह में कुल 433,206 युनिट्स बेंची, जो नवम्बर 2019 में बेची गई 396,399 युनिट्स की तुलना में 9 फीसदी अधिक है। बाज़ार के रूझानों पर बात करते हुए श्री यदविंदर सिंह गुलेरिया, डायरेक्टर- सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘‘जहां एक ओर दूसरी तिमाही में ऑटोमोटिव सिस्टम स्थिरता बना रहा था, वहीं तीसरी तिमाही में थोड़ा सुधार हुआ। त्योहारों के मद्देनज़र होण्डा ने दो महत्वपूर्ण महीनों (अक्टूबर और नवम्बर) में एक बार फिर से 1 मिलियन युनिट्स की रीटेल बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। हमारे एक्सक्लुज़िव बिग विंग नेटवर्क के विस्तार के साथ भ्ष्दमेे ब्ठ 350 के लिए बुकिंग्स और डिलीवरी में तेज़ी से बढ़ोतरी हो रही है। त्योहारों के बाद भी होण्डा में जश्न जारी हैं। वहीं दूसरी ओर होर्नेट 2.0 और डियो के नए रेपसोल होण्डा रेस एडीशन युवाओं को खूब लुभा रहे हैं। साथ ही एक्टिवा का स्पेशल 20वीं एनीवर्सरी एडीशन पूरे परिवार की खुशियों को और बढ़ा रहा है।’’
Nice