लखनऊ(लाइवभारत24)। भारत के नं 1 और सबसे भरोसेमंद वित्तीय सेवा ब्रांड व भारत के सबसे बड़े गोल्ड लोन एनबीएफसीए मुथूट फाइनेंस ने वास्तविक जीवन की श्रृंखलाबद्ध प्रेरणादायक कहानियों के प्रसारण हेतु भारत के सबसे बड़े व बहुपुरस्कृत प्राइवेट रेडियो नेटवक्र्स में से एक रेड एफएम के साथ अनूठी साझेदारी की है। इस साझेदारी के जरिए प्रसारित की जाने वाली सच्ची कहानियां भारत में गोल्ड लोन से जुड़ी गलत धारणाओं को तोडऩे में मदद करेंगी। मुथूट फाइनेंस सुनहरी सोचश् कैंपेन के जरिए मुथूट फाइनेंस द्वारा ऐसे अनेक साधारण और सफल पुरुषों व महिलाओं की सफलता की कहानियां सुनाई जायेंगी जिन्होंने बड़े सपने देखे और मुथूट फाइनेंस से गोल्ड लोन लेकर उन सपनों को सच कर दिखाया। सुनहरी सोच का उद्देश्य लोगों को सक्रियतापूर्वक गोल्ड लोन लेने और अपने सपनों को सच करने हेतु प्रोत्साहित व जागरूक करना है। इस कैंपेन के जरिए ऐसे साधारण लोगों की प्रेरणादायी और श्रृंखलाबद्ध सच्ची कहानियां प्रसारित की जायेंगी जो मुथूट फाइनेंस से गोल्ड लोन लेकर जिंदगी में आगे बढ़े।
मुथूट फाइनेंस के ब्रांड एंबेसडर अमिताभ बच्चन ने बिल्कुल नये अवतार में इन कहानियों को सुंदरता से बयां किया है। इस कैंपेन के अंतर्गतए रेड एफएम के टॉप आरजे के साथ सुमधुर सुनहरी सोच गीत को लॉन्च किया गया। इस गीत के माध्यम से इन सफल लोगों के हौसले को सलाम किया गया है जिन्होंने अत्यंत चुनौतीपूर्ण स्थितियों में अपने सपने पूरे किये। सुनहरी सोच उनकी उपलब्धि मंगलगान हैए और मुथूट फाइनेंस को लाखों भारतीयों के इस सफर में उत्प्रेरक की भूमिका निभाने पर गर्व है। मुथूट ग्रुप ने उप प्रबंध निदेशक अलेक्जेंडर जॉर्ज मुथूट ने इस सहयोग पर टिप्पणी करते हुए कहा हमने हमेशा से ऐसे अनूठे अभियान चलाये हैं जिनसे लोगों के जीवन की प्रवृत्ति में बदलाव आया है। गोल्ड लोन्स में भारी संभावना मौजूद है क्योंकि भारत के घरों में 26000 टन सोना रखा हुआ है और इसमें से मात्र 2.3 प्रतिशत सोने का गोल्ड लोन के जरिए मुद्रीकरण हो पाया है। मुथूट फाइनेंस विश्वास का संरक्षक है जो समाज को इस कदर सक्षम बनाता है ताकि वह अपनी भावनात्मक मुद्रा की वास्तविक कीमत को पहचानते हुए अपना सपना पूरा कर सके। हमारी सुनहरी सोच कैंपेन के जरिए प्रेरणादायी सच्ची कहानियां प्रसारित की जायेंगी जिससे कि साधारण आदमी भी अपने सपनों को पूरा कर सके।
Good initiative