लखनऊ (लाइवभारत24)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार को सब्जियों तथा आवश्यक खाध वस्तुओ की बढ़ती कीमतों से बढ़ रही महगाई ना रोक पाने पर आड़े हाथो लिया। उन्होंने आरोप लगाया है कि रोजमर्रा केइस्तेमाल में आने वाली आवश्यक खाद्य वस्तुओं कि कीमतों को रोक पाने व जमाखोरों पर अंकुश लगाने में ये सरकार नाकामसाबित हुई हैं।
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सोमवार को जारी अपने बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश में बढ़ती महंगाई और आवश्यक खाद्य वस्तुओं, जैसे आलू , प्याज और खाद्य तेल की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी का जीवनतबाह कर रखा है। आलू, प्याज और तेल जैसी वस्तुओं हर आदमीउपभोग करता है। अजय कुमार लल्लू ने कहा कि इस सरकार में आलू 60 रुपये, प्याज 80रुपये और तेल 150 रुपये किलो की दर से मिल रहाहै। योगी सरकार ने आम आदमी को राहत देने के लिए सस्ते स्टाल लगा कर आलू,प्याज और तेल बेचने का ऐलान किया था पर उनकी यह योजना लखनऊ में ही औंधे मुँह गिर पड़ी। इस महामारी में जहाँ आम आदमी अपने रोजगार से हाथ धो चुका है या फिर उसकी आमदनी आधी हो चुकी है ऐसे में रोजमर्रा के इस्तेमाल में आने आलू प्याज तेल कीबढ़ी कीमतों ने आदमी की कमर तोड़ के रख दी हैं। उन्होंने आगे कहा कि योगी सरकारविपत्तिकाल में जनता से किए गए वादे भी पूरा करने में नाकाम रही है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें