लखनऊ (लाइवभारत24)। उत्तर प्रदेश के किसानों ने श्रीराम सुपर 252 और श्रीराम सुपर 303 गेहूँ बीज की उत्पादकता पर खुशी जाहिर की है। श्रीराम फार्म सोल्यूशन्स ने किसानों की फसल उत्पादकता बढ़ाने में मदद करने के लिए ये आधुनिक अनुसंधान-उन्मुख उत्पाद विकसित किए हैं।श्रीराम सुपर 252 और 303 गेहूँ बीज के लॉन्च के बाद इनकी लोकप्रियता बहुत अधिक बढ़ गई है और उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के किसान गेहूँ की इन किस्मों को खूब पसंद कर रहे हैं। श्रीराम फर्टिलाइजर्स एण्ड कैमिकल्स के विश्व-विख्यात वैज्ञानिकों ने इन किस्मों को विकसित किया।श्रीराम सुपर 252 और 303 गेहूँ बीज इनकी अनुकूलन क्षमता और उत्पादकता के चलते ये, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखण्ड एवं तराई क्षेत्रों में गेहूँ किसानों की पहली पसंद बन गए हैं।श्रीराम सुपर 252 गेहूँ बीज की फसल में ज्यादा बालियाँ व दाने बड़े और सुनहरे होते हैं और मजबूत कल्लों के कारण गिरने की शिकायत भी नहीं रहती। श्रीराम सुपर 252 जल्दी और देर से बुवाई के लिए भी उपयुक्त है।पूर्वांचल में धान की फसल कटने पर गेहूँ की देर से बुवाई होती हे, इस कारण इस क्षेत्र के किसानों की प्रति एकड़ गेहूँ की उपज देश के अन्य प्रांतों की अपेक्षा बहुत कम हैद्य श्रीराम सुपर 303 गेहूँ की किस्म कम अवधि में भरपूर उत्पादन देने के साथ बीमारियों के प्रति भीसहनशील हे। श्रीराम सुपर303 गेहूँ किस्म के दाने मोटे,चमकदार और ज्यादा वजन के कारण बाजार भाव भी अधिक मिलता हे।अयोध्या के किसान सुनील कुमार ने 1 एकड़ में श्रीराम सुपर 252 बोया था और साथ ही 1 एकड़ में अन्य किस्म की बुवाई भी की थीद्य वे श्रीराम सुपर 252 की बेहतर परफॉरमेंस से काफी प्रभावित हुए है द्य उनका कहना है कि श्रीराम सुपर 252 में कल्लो की संख्या भी ज्यादा है (10-12 प्रति पौधा ) और बाली की लम्बाई भी अधिक हैद्य जहाँ अन्य किस्म में प्रति बाली 55-60 दाने प्राप्त हुए थे वहीँ श्रीराम सुपर 252 की प्रति बाली में 80-85 दाने पाए गए द्यसुनील उपज के अंतर की बात करते हुए कहते है कि उन्हें श्रीराम सुपर 252 में 25 क्विंटल प्रति एकड़ उपज मिली है वहीँ अन्य किस्म में 18-19 क्विंटल प्रति एकड़ ही उत्पादन मिला है जिसके के कारण उन्हें श्रीराम सुपर 252 से रू 10000 प्रति एकड़ का अतिरिक्त मुनाफा प्राप्त हुआ है अगले साल वो अपनी पूरी जमीन पर श्रीराम सुपर 252 बीज ही लगाएंगे उत्तर प्रदेश के अन्य किसान श्रीराम सुपर 303 गेहूँ बीज बोने से भी इसी तरह की सफलता पा रहे हैं हापुड़ के एक अनुभवी किसान नितिन त्यागी पिछले 3 सालों से श्रीराम सुपर 303 की बुवाई कर रहे है. उनका कहना है कि उन्हें इसमें 28 क्विंटल प्रतिएकड़ उपज प्राप्त हुई जो अन्य प्रचलित किस्म से 6-7 क्विंटल प्रतिएकड़ अधिक है इससे बने आटे की गुणवत्ता से भी नितिन काफी प्रसन्न है. श्रीराम सुपर 303 की फसल में उन्हें भूसे की मात्रा भी पर्याप्त मिलती है वे अन्य किसानो को भी श्रीराम सुपर 303 लगाने की सलाह देते है

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें