लखनऊ(लाइवभारत24)। एसोसिएशन ऑफ केमिस्ट्री टीचर्स, एस आर ग्रुप्स ऑफ इंस्टीट्यूशन, लखनऊ, इजिप्ट नीदरलैंड एवं क्राइस्ट चर्च कॉलेज कानपुर, के सयुंक तत्वावधान में विले द्वारा संचालित0 3-05 जुलाई से वल्र्ड कॉन्फ्रेंस का उद्दघाटन समारोह का आयोजन सैम्युल पॉल लाल ने प्रार्थना के, द्वारा किया गया। संयोजिका डॉ मीत कमल द्विवेदी ने मुख्य अतिथियों ,का स्वागत किया अध्यक्षीय भाषण चेयरमैन डॉ डी के अवस्थी एवं डॉ श्रद्धा, पवन सिंह चौहान चौयरमेन एस आर ग्रुप्स लखनऊ ने दिया गया। चिकित्सा शास्त्र मेंनई क्रांतिकारी प्रौद्योगिकियों ने जन्म लिया है, जिनसे न सिर्फ रोग-निदान की दुनिया में नए आयाम जुड़े हैं और नए डायग्नोस्टिक तौर-तरीके ईजाद हुए हैं, बल्कि जिंदगी की बुझ्ती सांसों को जिलाए रखने में काम आने वाले कई नए बेहतरीन इलाज भी विकसित हुए हैं. टेलीकॉम क्रांति ने मेडिकल साइंस की दुनिया में भी नई क्रांति ला दी है. मोबाइल फोन के एप्स (एप्लिकेशंस) ने डॉक्टर के लिए इलाज आसान और पिछले दसेक साल में नई टेक्नोलॉजी ने मेडिकल साइंस की दुनिया ही बदल दी है। मुख्य अतिथि ,डॉ मोहम्मद अध्यक्ष नेशनल रिसर्च सेंटर कायरो इजिप्ट ,मुख्य वक्ता प्रोफेसर सेड शालाबी उपाध्यक्ष साइंटिफिक रिसर्च एंड टेक कैरो इजिप्ट एवं प्रो.बिजॉय कुंडू मुख्य वैज्ञानिक , अध्यक्ष मेडिकल केमिस्ट्री सी एस आई आर-सी डी आर आई लखनऊ द्वारा जानकारी दी गई।