मुंबई(लाइवभारत24)। मायानगरी में सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से सोशल मीडिया पर कई सेलेब्स को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। इन सबके बीच कई सेलेब्स के फॉलोवर्स कम भी हुए हैं। ऐसे में सवाल है कि आखिरी किस सेलेब्स का फॉलोवर्स सबसे अधिक हैं? माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर की बात करें, तो बिग बी यानी अमिताभ बच्चन सब पर भारी हैं। पिंकविला रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन के ट्विटर पर 43.3 मिलियन फॉलोवर्स हैं। गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन अपने ट्विटर अकाउंट पर लगातार सक्रिय रहते हैं। यहां, तक उन्होंने अब तक कितने ट्वीट किए हैं, इसका भी हिसाब रखते हैं। फिलहाल अमिताभ बच्चन नानवाती हॉस्पिटल में कोरोना वायरस के खिलाफ़ जंग लड़ रहे हैं। इसके बावजूद भी वह लगातार ट्विटर पर सक्रिय हैं। वह इसके जरिए ही अपने फैंस को हेल्थ अपडेट भी दे रहे हैं।
शाहरख़ ख़ान और सलमान ख़ान इस लिस्ट में काफी आस-पास हैं। सलमान ख़ान के पास 41.2 मिलियन फॉलोवर्स हैं। वहीं, शाहरुख़ ख़ान के पास 40.7 मिलियन फॉलोवर्स मौजूद हैं। दोनों ही एक्टर इस प्लेटफॉर्म पर उतने सक्रिय नहीं, जितने की अमिताभ बच्चन हैं। हालांकि, समय-समय पर दोनों ही अपने फैंस से रूबरू होते रहे हैं। शाहरुख़ ख़ान कई बार अपने फैंस के सवालों के जवाब देते भी नज़र आ जाते हैं। अगर एक्ट्रेस की बात करें, तो दीपिका पादुकोण सबसे ऊपर हैं।


Informative news