मुंबई। मायानगरी की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन दशकों से लाखों-करोड़ों दिलों पर राज कर रही हैं। कई फैंस उनकी कॉपी तो करते हैं लेकिन उनके आस-पास भी नहीं पहुंच पाते हैं. वहीं हाल ही में एक ऐसी महिला ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है, जिसे लोग ऐश्वर्या राय बच्चन की हमशक्ल बता रहे हैं। ये महिला उनकी एक सुपरहिट साउथ सिनेमा की फिल्म Kandukondain Kandukondain के एक सीन को रीक्रिएट करती दिख रही है. इस वीडियो के बाद इस महिला के कई और वीडियोज और तस्वीरें Social Media पर वायरल हो रही हैं।
ऐश्वर्या राय बच्चन की हमशक्ल बताई जा रही इस महिला ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं। हर कोई इस महिला की एक्टिंग और लुक्स को देखकर हैरान है। कोई उन्हें ऐश्वर्या राय की हमशक्ल मान रहा है तो कोई इस महिला को दीपिका पादुकोण और ऐशवर्या राय का कॉम्बिनेशन कह रहा है. कई लोगों ने तो इस महिला की एक्टिंग स्किल्स देखकर यहां तक कह दिया कि इसे फिल्मों में हाथ आजमाना चाहिए. वायरल हो रहे एक वीडियो में ये महिला, ऐश्वर्या राय की फिल्म Kandukondain Kandukondain के एक सीन को रीक्रिएट कर रही है। इस महिला की आखें और चेहरे के हाव-भाव पूरी तरह ऐश्वर्या राय से मिल रहे हैं।
Good news
Very interesting