लखनऊ (लाइवभारत24)। देश में निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक- एक्सिस बैंक ने आज हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की। इस साझेदारी के माध्यम से ग्राहकों को हुंडई के एंड-टू-एंड ऑनलाइन ऑटोमोटिव रिटेल प्लेटफॉर्म ‘क्लिक टू बाय’ (सीटीबी) के जरिये सबसे आकर्षक ऑटो रिटेल फाइनेंस साॅल्यूशन पेश किए जाएंगे। अपने ग्राहकों को सरल और आसान डिजिटल समाधान प्रदान करने की दिशा में निरंतर कदम उठाने के क्रम में एक्सिस बैंक ने हुंडई के ‘क्लिक टू बाय’ प्लेटफॉर्म पर बैंक के प्री-अप्रूव्ड आॅफर के साथ ऑटो लोन की जानकारी लेने, इसे प्रोसेस करने और इसकी तुरंत मंजूरी का लाभ उठाने की सुविधा प्रदान की है। यह समाधान ग्राहकों को उनकी वाहन खरीद संबंधी सभी जरूरतों के लिए-वन-स्टॉप-शॉप-प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपनी वांछित हुंडई कार के लिए फाइनेंस हासिल करने की सुविधा प्रदान करता है। यह नई सुविधा शहरी और ग्रामीण दोनों बाजारों से संबंधित ग्राहकों को ऑनलाइन प्रभावी तरीके से कार फाइनेंसिंग का लाभ उठाने में सक्षम बनाएगी। इस पहल के बारे मंे जानकारी देते हुए एक्सिस बैंक के प्रेसीडेंट और हैड- रिटेल लेंडिंग एंड पेमेंट्स श्री सुमित बाली ने कहा, ‘‘हम सभी ग्राहकों के लिए एक त्वरित और परेशानी मुक्त प्रक्रिया को अपनाने के लिहाज से हुंडई मोटर्स के साथ साझेदारी करके खुशी का अनुभव कर रहे हैं। आसान और सरल डिजिटल प्रक्रिया के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करते हुए एक्सिस बैंक ने यह सुनिश्चित किया है कि ग्राहक अब सीधे प्री-अप्रूव्ड ऋण की सुविधा ले सकते हैं। मौजूदा महामारी की स्थिति में इस पहल के माध्यम से ग्राहकों को कस्टमाइज्ड फाइनेंस प्रोडक्ट्स सीधे डिजिटल रूप से उपलब्ध हो सकेंगे और इस तरह वे अपने सपनों की कार खरीदने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ जाएंगे।’’ इस साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए हुंडई मोटर इंडिया के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर- काॅर्पोरेट प्लानिंग श्री डब्ल्यू. एस. ओह ने कहा, ‘‘फ्यूचर रेडी के हमारे विजन के साथ हम अपने ग्राहकों के लिए कार खरीदने के अनुभव को और सरल और आसान बनाने का लक्ष्य रखते हैं। ‘क्लिक टू बाय’ प्लेटफाॅर्म को हुंडई कारों की एंड-टू-एंड ऑनलाइन खरीद के लिहाज से डिजाइन किया गया है, जिससे संपर्क रहित, सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से नई कारों को खरीदना संभव हो जाता है। एक्सिस बैंक के साथ हमारी साझेदारी से ग्राहकों के लिए सबसे आकर्षक ऑटो रिटेल फाइनेंस साॅल्यूशन की एक नई शुरुआत होगी। ‘क्लिक टू बाय’ के लॉन्च के बाद 7 मिलियन से अधिक लोग इस प्लेटफाॅर्म से जुड़े हैं और 47,000 से अधिक पंजीकरण हुए हैं, जो स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशंस के प्रति ग्राहकों की पसंद को प्रदर्शित करता है।’’

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें