लखनऊ (लाइवभारत24)। सुरक्षा और स्‍वच्‍छता की प्राथमिकता के लिहाज से, कोविड-19 महामारी ने भारतीय उपभोक्‍ता व्‍यवहार में काफी परिवर्तन लाया है। ग्राहक, कोविड-19 वायरस से स्‍वयं को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं, दैनिक उपयोग व उपभोग हेतु घर में लाई जाने वाली वस्‍तुओं को धोने या सैनिटाइज करने या क्‍वारंटीन करने के लिए भरपूर समय देकर प्रयास किया जा रहा है, हालांकि वो उनके द्वारा उपयोग में लाये जाने वाले तरीकों की प्रभावकारिता के बारे में निश्चित नहीं हैं। कंपनी द्वारा उपभोक्‍ताओं पर कराये गये रिसर्च ने खुलासा किया है कि 60 प्रतिशत से अधिक उपभोक्‍ता सभी पार्सल्‍स व पैकेट्स को एक दिन से अधिक समय तक अलग रखते हैं, सब्जियां धोते हैं, और उन्‍हें एक दिन से अधिक समय तक अलग रखते हैं और यहां तक कि कुछ मामलों में उन सामानों को साबुन के पानी से भी धोया जाता है। 62 वर्षों से भारतीय कंज्‍यूमर ड्यूरेबल्‍स के प्रमुख निर्माता, गोदरेज अप्‍लायंसेज ने भारतीय उपभोक्‍ताओं की आवश्‍यकताओं के अनुसार उपयुक्‍त तकनीक उपलब्‍ध कराने की हमेशा से कोशिश की है। इस महामारी के दौरान, गोदरेज अप्‍लांयसेज ने समय की मांग को भांपते हुए भारतीय उपभोक्‍ताओं के लिए अन्‍य उपयोगी भारत निर्मित उत्‍पाद उपलब्‍ध कराये हैं ताकि इस चुनौतीपूर्ण समय का सामना किया जा सके। ब्रांड ने गोदरेज वायरोशील्‍ड 4.0 लॉन्‍च किया है, जो कि यूवी-सी तकनीक आधारित उपकरण है और 2-6 मिनट के भीतर कोविड-19 वायरस का 99 प्रतिशत से अधिक सफाया करता है। यह डिवाइस 254 एनएम यूवी वेवलेंथ पर काम करता है, जो कि कोविड-19, अन्‍य वायरस एवं बैक्‍टीरिया के सफाये के लिए बेहद कारगर है। अपने विश्‍वसनीय उत्‍पादों के लिए मशहूर, इस ब्रांड के वायरोशील्‍ड के यूवीसी विकिरण की जांच आईसीएमआर पैनल में शामिल लैब द्वारा प्रमाणित किया गया है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें