लखनऊ (लाइवभारत24)। राजधानी में आज हिंदू जागरण मंच महानगर के अध्यक्ष अमृतेष कुमार मृत्युंजय की अध्यक्षता में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओ ने भारत चीन के बीच हुई झडप में शहीद हुये भारतीय जवानों की याद में चीन के प्रेसीडेंट शी जिनपिंग का पुतला फूंका तथा चाइना के झंडे का दहन कर लोगों से चीनी सामान का बहिष्कार करने की अपील की।
इस कार्यक्रम में काफी संख्या में सम्मानित नागरिक गण कार्यकर्ता राष्ट्र रक्षक बंधु की उपस्थिति रही मुख्यतः अधिवक्ता जितेंद्र सिंह जी हनुमन्त जी ब्रेजेश मौर्या जी रवि जी प्रदीप सिंह जी सोमेंद्र बिष्ट जी संतलाल जी”सन्त” वी एन शुक्ला जी अनुराग जी अभिषेक जी आलोक जी पार्षद मिथिलेश सिंह चौहान जी हरि सिंह जी रीना गुप्ता जी कन्हैया लाल वर्मा जी भाग संयोजक (उत्तर),हिन्दू जागरण मंच तथा अनेक नवयुवक साथी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर अमृतेष कुमार मृत्युंजय जी ने लोगों को चीनी वस्तुओं को न खरीदने का अनुरोध किया।
Bahut badhiya
very nice post