लखनऊ/नई दिल्ली(लाइवभारत24)। बीएस 6 टेक्नोलॉजी में क्रान्तिकारी प्रयासों को जारी रखते हुए होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने आज ऐलान किया है कि घरेलू बाज़ार में इसके बीएस 6 दोपहिया वाहनों की बिक्री 11 लाख के आंकड़े को पार कर गई है। जिसने सितम्बर 2019 में एक्टिवा 125 के लॉन्च के साथ, निर्धारित दिनांक से छह महीने पहले ही बीएस 6मॉडल्स की बिक्री शुरू कर दी। उल्लेखनीय है कि होण्डा ने उद्योग जगत में अधिकतम 6.5 लाख से अधिक बीएस 6 युनिट्स की बिक्री के साथ वित्तीय वर्ष 2019-20 का समापन किया। आज 11 लाख से अधिक डिस्पैच और काउन्टिंग के साथ, बड़ी संख्या में भारतीय अपना पसंदीदा बीएस 6होण्डा 2व्हीलर चला रहे हैं, जो होण्डा की विश्वविख्यात पेटेंटेड टेक्नोलॉजी, अपने वर्ग में पहली बार पेश किए गए उत्कृष्ट फीचर्स, स्टाइल, सुविधा और सहजता के साथ आते हैं। विश्वस्तरीय तकनीक एवं सेगमेन्ट में अग्रणी फीचर्स के साथ होण्डा बीएस 6 वाहनों के लगातर बढ़ते उपभोक्ताओं को धन्यवाद देते हुए श्री यदविंदर सिंह गुलेरिया, डायरेक्टर- सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने कहा, ‘‘हमारे लिए गर्व की बात है कि होण्डा के 11 आधुनिक बीएस 6 मॉडल उपभोक्ताओं का भरोसा जीतने में कामयाब रहे हैं और देश भर में उपभोक्ताओं को राइडिंग का नया एवं शानदार अनुभव प्रदान कर रहे हैं। यह सही मायनों में बीएस 6 दौर में है, हमारे प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में 110 सीसी स्कूटरों और मोटरसाइकलों से लेकर 1100 सीसी प्रीमियम एडवेंचर बाईक तक उद्योग जगत की सबसे विविध रेंज शामिल है। न्यू नॉर्मल के इस चुनौतीपूर्ण दौर में सुरक्षा और हाइजीन के मद्देनज़र आज बड़ी संख्या में उपभोक्ता निजी परिवहन के लिए दोपहिया वाहनों को चुन रहे हैं, होण्डा अपने उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई पहलें लेकर आई है जैसे ऑनलाईन बुकिंग, आकर्षक रीटेल फाइनैंस योजनाएं, उद्योग जगत में पहली बार 6 साल की वारंटी के विकल्प आदि। हमें विश्वास है कि लाखों भारतीय होण्डा के साथ अपने सपनों को उड़ान देते रहेंगे।’’

..

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें