लखनऊ/नई दिल्ली(लाइवभारत24)। भारत कीअग्रणी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने हाल ही में लखनऊ के आरएमएल हॉस्पिटल को 10 आईसीयू बेड्स दान किये हैं। यह कदम कोविड-19 महामारी के विरूद्ध लड़ाई में सहयोग के लिये उठाया गया है। ये बेड्स कोविड-19 से पीड़ित मरीजों के लिये अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखे जाएंगे।आरएमएल हॉस्पिटल्स के डायरेक्टर डॉ. एन. हुसैन ने इस योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘हम टाटा मोटर्स की इस महान चेष्टा के प्रति आभारी हैं, क्योंकि इससे हमारी क्रिटिकल केयर की क्षमता को बढ़ाने में मदद मिलेगी और कोविड-19 के विरूद्ध हमारे जारी प्रयासों को बल मिलेगा।’’टाटा मोटर्स लिमिटेड, लखनऊ के प्लांट हेड श्री प्रमोद चैधरी ने कहा,‘‘यह पूरी दुनिया की हेल्थकेयर इंडस्ट्री के लिये सबसे चुनौतीपूर्ण समय है और हम इस अभूतपूर्व महामारी से लड़ रहे अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं के लिये दिल से आभार व्यक्त करते हैं। टाटा मोटर्स की ओर से हम लोगों की जान बचाने पर केन्द्रित हैं और हमें खुशी है कि हम इस संकट के दौरान सबसे अधिक जरूरत वाले लोगों को आवश्यक सहयोग प्रदान करने में सक्षम रहे हैं। हमारा मानना है कि इस योगदान से लखनऊ के आरएमएल अस्पताल को वह जरूरी अतिरिक्त आईसीयू क्षमता प्रदान करने में मदद मिलेगी, जो कोविड-19 से पीड़ित रोगियों को चाहिये।’’महामारी की शुरूआत से ही टाटा मोटर्स जरूरी चीजों की आपूर्ति कर सामुदायिक आवश्यकताओं को पूरा कर रहा है। इसके लिये लाखों लोगों के लिये पके हुये भोजन, मास्क, सैनिटाइजर्स और सुरक्षा, स्वास्थ्य तथा स्वच्छता के लिये जरूरी सावधानियों के इंफोर्मेशन किट्स जुटाए गये थे। इन लोगों में दूसरे राज्‍यों व शहरों के लोग और दैनिक वेतन पाने वाले मजदूर भी शामिल थे, जिनकी आजीविका इस महामारी की वजह से चली गई थी और वे लोग, जो ट्रांजिट कैम्पों में आश्रय लेने के लिये मजबूर थे। कंपनी ने हजारों होम-मेड सर्टिफाइड मास्क बनाने में सेल्फ-हेल्प ग्रुप्स की भी मदद की। इनका वितरण अस्पतालों, वेंडर्स, हेल्थ-वर्कर्स, सैनिकों, पुलिस स्टेशंस, वन विभाग के अधिकारियों और लखनऊ संयंत्र के भीतर और आस-पास रह रहे समुदायों के बीच किया गया।

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें