ग्राहकों के चेहरे पर मुस्कान के साथ मनाई 35वीं वर्षगांठ

जनरेटर्सकृषि उपकरणों एवं विभिन्न उपकरणों के लिए इंजन बनाने वाली अग्रणी कंपनी

लखनऊ (लाइवभारत24)। भारत में पावर प्रोडक्ट्स की अग्रणी विनिर्माता कंपनी होण्डा इंडिया पावर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (एचआईपीपी) ने देश में अपने परिचालन के शानदार 35 वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस यादगार सफर के दौरान एचआईपीपी ने देश एवं विदेश में 50 लाख से ज्यादा ग्राहकों के चेहरे पर मुस्कान दी है। एम्पावर पीपुल टु डू बेटर‘ के अपने विजन के साथ कंपनी अपने ग्राहकों की प्रगित में भरोसेमंद साथी बनकर उभरी है।

एचआईपीपी ने भारत में अपना पहला उत्पाद पोर्टेबल जनरेटर ईएम650 लॉन्च किया था। करीब 100 डीलरशिप के मजबूत नेटवर्क के साथ कंपनी ने तब से पोर्टेबल वाटर पंपजनरल परपज इंजनपावर टिलर्सब्रश कटर्स एवं लॉन मूवर्स जैसे उत्पादों की विस्तृत रेंज लॉन्च की हैजिसमें इसे 600 से ज्यादा चैनल पार्टनर्स का साथ मिला है। कंपनी की कुल बिक्री ने 2003 में 10 लाख यूनिट का आंकड़ा पार किया था। 2017 में 40 लाख का आंकड़ा पार करने के बाद 2020 में यानी तीन साल के छोटे से समय में ही कंपनी ने 50 लाख की बिक्री का आंकड़ा भी पार कर लिया। भारत के घरेलू बाजार से इतर एआईपीपी के उत्पाद यूएसएयूरोप और जापान जैसे विकसित देशों समेत करीब 50 देशों में निर्यात होते हैं।

होण्डा इंडिया पावर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के सीएमडीप्रेसिडेंट एवं सीईओ ताकाहिरो यूएडा ने कहा, ‘जिस साल हमने ग्राहकों की सेवा में समर्पण के 35 साल पूरे किएउसी साल में 50 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार करने का हमें गर्व है। हम पर हमारे ग्राहकों के भरोसे ने हमें लगातार इनोवेशन करनें और बेहतर कीमत पर उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित किया। यह एक शानदार सफर रहा है और हम आगे भी अपने ग्राहकों को नवीनतम टेक्नोलॉजी के साथ बेजोड़ उत्पाद उपलब्ध कराते रहेंगे।

एचआईपीपी ने 1985 में भारतीय बाजार में कदम रखा था। यह भारत में कदम रखने वाली शुरुआती बड़ी जापानी कंपनियों में से थी। यहां कदम रखने के बाद से ही इसने भारत एवं जापान के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूत करने में भूमिका निभाई है। शुरुआत से ही कंपनी पावर बैकअपकृषि एवं कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में देशभर में अपने ग्राहकों को इनोवेटिवईको फ्रेंडली और अपनी श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ उत्पाद उपलब्ध करा रही है।

एक जिम्मेदारी कॉरपोरेट के तौर पर कंपनी ने सामुदायिक विकास के कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया है और अपनी ग्रेटर नोएडा स्थित फैक्ट्री में रोजगार के अवसर बनाने में मदद की है। एचआईपीपी नियमित तौर पर देश के विभिन्न हिस्सों में आपदा राहत कार्यों में योगदान देती रही है। हाल में कंपनी ने कोविड-19 महामारी से लड़ने की दिशा में अहम सहयोग दिया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें