लखनऊ (लाइव भारत24)।   भारत में निजी क्षेत्र की शीर्ष बीमा कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस ने छोटे एवं मध्यम उद्यमों के लिए एक ऑनलाइन बिजनेस बीमा प्लेटफॉर्म  की शुरुआत की है. यह नया इंटरफेस एसएमई स्वामियों के लिए बीमा उत्पादों की खरीद या नवीनीकरण, अपनी पॉलिसियों को एंडोर्स करने और दावे रजिस्टर करने के लिए एक सुविधाजनक मंच की तरह काम करेगा. इस मंच के द्वारा कारोबारी अलग तरह के बीमा विकल्प का चुनाव कर सकते हैं, जैसे मरीन इंश्योरेंस, वर्कमेन कम्पेनसेशन आदि. कंपनी इस नए लॉन्च हुए डिजिटल सुविधा पर और उत्पादों एवं सेवाओं को लाना जारी रखेगी । एसएमई उद्यम भारत की तरक्की के इंजन की रीढ़ माने जाते हैं. तुलनात्मक रूप से देखें तो इनका कारोबारी आकार छोटा होता है और इन्हें काफी गतिशील माहौल में काम करना पड़ता है, इसलिए ऐसे प्रतिष्ठानों को प्रभावी जोखिम प्रबंधन दस्तूर की जरूरत है. इसके अलावा, कोविड-19 जैसी घटनाओं से इनके कारोबार पर काफी असर पड़ सकता है. इस नए लॉन्च हुए प्लेटफॉर्म से छोटे कारोबारी सिर्फ एक बटन क्लिक करके सुविधाजनक तरीके से कई तरह के बीमा संबंधी समाधान हासिल कर सकते हैं और इस तरह से वे यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि अपने कारोबार संचालन में किसी तरह के जोखिम के लिए वे पर्याप्त बीमा कवर रखते है. आईसीआईसीआई लोम्बार्ड बिजनेस इंश्योरेंस पोर्टफोलियो में कई तरह के बीमा समाधान मौजूद हैं जिनके द्वारा प्रॉपर्टी को हुए नुकसान, माल की ढुलाई,  कानूनी देनदारी, साइबर सुरक्षा, सभी सेक्टर में कर्मचारी संबंधी जोखिम आदि का बीमा कवर दिया जाता है. इसके अलावा कंपनी रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, मशीन लर्निंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स  आदि कई तरह की सेवाएं अपने ग्राहकों को दे रही है । इस लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के कार्यकारी निदेशक संजीव मंत्री ने कहा,  आईसीआईसीआई लोम्बार्ड में हमारा फोकस अपने विविध तरह के ग्राहकों के लिए ग्राहक केंद्रित समाधान पेश करने पर है, जो हमारे निभाये वादे के ब्रैंड प्रकृति के अनुरूप है. एसएमई सेगमेंट कई तरह के जोखि के लिए तुलनात्मक रूप से ज्यादा नाजुक माना जाता है और महामारी के दौर में इस पर काफी गंभीर असर हुआ है. तो बिजनेस बीमा के इस तरह के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को पेश कर हम एसएमई को इस बात के लिए सशक्त कर रहे हैं कि वे हमारे सभी तरह के बिजनेस बीमा समाधान को कॉन्टैक्टलेस तरीके से किसी भी समय और कहीं से भी सुविधाजनक तरीके से हासिल कर सकें ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें