जोश स्टूेडियोज़ की शुरुआती प्रतिभाओं की तलाश अभियान का लखनऊ में आगाज़
लखनऊ (लाइवभारत24)। भारत की सर्वाधिक तेजी से बढ़ रही और मोस्टअ-एंगेज्डत शॉर्ट वीडियो ऍप जोश ने आज अपनी पहली ओरिजिनल आईपी -वर्ल्डह फेमस, जो कि मैगा टेलेंट हंट है, शुरू करने की घोषणा की है। यह भारत की विविधतापूर्ण और युवा प्रतिभाओं की पहचान करने और देश के सर्वाधिक अद्भुत क्रिएटर्स को पहचानने के मकसद से शुरू किया गया अभियान है। ‘वर्ल्डत फेमस’की शुरुआत आज लखनऊ से हुई। 15 दिनों तक चलने वाले इस जबर्दस्त। कैम्पे्न को लोकल टेलेंट की तलाश के लिए इस बहुसांस्कृितिक शहर में जगह-जगह आयोजित किया जाएगा और एक सुपरस्टाार को तराशा जाएगा। लखनऊवासी इस दौरान शहर को एक नए रंग में देखेंगे और जोश के मेंटॉर्स लखनऊ के युवाओं के साथ इंटरेक्टए कर 31 मार्च, 2021 को आयोजित होने वाले ग्रैंड फाइनल के लिए उन्हेंर रजिस्रेे शन हेतु प्रोत्सातहित करेंगे। कैम्पे न के चलते, शहर के हॉटस्पॉटट्स जैसे कि मॉल्स , कॉलेजों और इलाकों में इंटरेक्टिव पॉप-अप्स तथा एक्टीएवेशंस चलेंगे।
महत्वा्कांक्षी युवा सितारों को कैम्पेेन से जुड़ने के लिए आमंत्रित करते हुए सहर बेदी, हैड, जोश स्टू डियोज़ ने कहा, ”हम अपने शो ‘वर्ल्डम फेमस’के साथ जोश स्टॅवडियोज़ को आपके शहर में लाकर खुशी महसूस कर रहे हैं, लखनऊ से इस कैम्पे्न को शुरू करने पर हमें वाकई गर्व है। आप चाहे सबसे तेजी से कबाब पलटने वाली उंगलियों के बेताज़ बादशाह हों या बेहद प्रतिभाशाली कत्थसक नृत्यांलगना, हर हाल में आपकी प्रतिभा दुनियाभर में पहुंचनी चाहिए। जोश के जरिए हमारी सबसे बड़ी प्रतिबद्धता एक ऐसे प्लेरटफार्म को आगे बढ़ाने की है जो सभी तरह की रचनात्मरकता को बढ़ावा दे और प्रतिभा तथा महत्वााकांक्षा रखने वाले युवाओं को उड़ान भरने के लिए सपने भी दिखाए। ‘वर्ल्डथ फेमस’को बहुत सावधानीपूर्वक तैयार किया गया है और यह एक उत्स व है, न कि प्रतिस्पार्धा। हमें उम्मीतद है कि यह एक आंदोलन की शक्ल में सामने आएगा जो देशभर से अगले दस हजार नए सितारों को तराशेगा।”
इस ज़मीनी कैम्पेन का डिजिटल अवतार जोश ऍप पर आएगा जहां प्रतिभागी, चाहे वे शैफ हों, डांसर, पोएट, सिंगर या फोटोग्राफर अथवा आर्टिस्ट, अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए वीडियो क्रिएट कर सकते हैं और इस वीडियो को जोश ऍप पर हैशटैग #joshworldfamousके साथ अपलोड कर सकते हैं। कैम्पेहन 31 मार्च, 2021 को लखनऊ में एक ग्रैंड फाइनल के साथ संपन्नल होगा और इस मौके पर बॉलीवुड की हस्तियां – सनी लियोनी तथा संतोष शुक्लाो के अलावा रिएलिटी टीवी क्रिएटर जोड़ी रघु राम-राजीव भी होंगे जो चुनींदा प्रतिभागियों को मेंटॉर करने के साथ-साथ उन्हेंर जोश पर सितारों के रूप में तराशेंगे।
जोश स्टूडियोज़ को इस माह के शुरू में जारी किया गया था और यह ऐसा शॉर्ट वीडियो प्लेाटफार्म है जिस पर अत्यामधुनिक कन्टेंाट उपलब्ध होगा और साथ ही यह टेलेंट हब भी बनेगा। ‘वर्ल्ड फेमस’इस जोश स्टूबडियो की पहली पेशकश है। जोश भारत के 200 से अधिक बेहतरीन क्रिएटर्स, 10 प्रमुख म्युयजि़क लेबल्सू, 0.5 करोड़ से ज्या दा यूजीसी क्रिएटर्सके महागठबंधन के तौर पर सितंबर 2020 में लॉन्चो किया गया था। इसके बाद #JoshMeinAajaaएंथम और प्ले टफार्म पर प्रस्तुलत कई चैलेंजों के चलते यह जबर्दस्त कामयाबी बटोरता आया है।
जोश भारत में निर्मित, शॉर्ट वीडियो ऍप है जिसे वर्से इनोवेशन द्वारा सितंबर 2020 में लॉन्चम किया गया। यह भारत के 200 से अधिक बेहतरीन क्रिएटर्स, 10 बड़े म्युलजि़क लेबलों, 1.5+ करोड़ यूजीसी क्रिएटर्स, अपनी श्रेणी में श्रेष्ठग कन्टें ट क्रिएशन टूल्सॉ, हॉट एंटरटेनमेंट फॉर्मेट्स तथा व्या्पक यूज़र डेमोग्राफी संगम पेश करता है। जोश को प्लें स्टोोर पर लगातार भारत की अग्रणी शॉर्ट वीडियो ऍप के तौर पर रेटिंग मिल रही है। फिलहाल जोश भारत में सर्वाधिक तेजी से और सर्वाधिक एंगेजिंग शॉर्ट वीडियो ऍप के तौर पर लोकप्रियता हासिल कर रही है जिसके पास 9 करोड़ से अधिक मासिक सक्रिय यूज़र्स (मंथली एक्टिव यूज़र्स), 4.2 करोड़ से अधिक दैनिक सक्रिय यूज़र्स (डेली एक्टिव यूज़र्स) और 175+करोड़ से अधिक वीडियो प्रतिदिन प्ले होते हैं।