लखनऊ (लाइवभारत24)। मीडिया प्लानर पब्लिक रिलेशन में देश की एक अग्रणी फर्म हैं अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय द्वारा क्रिएटिव लोगो का चयन के लिए आवेदन किया गया था जिसमें देश भर से क्रिएटिव लोगोस भेजे गए थे उसी क्रम में मीडिया प्लानर ने भी सहभागिता की थी । अतः मीडिया प्लानर द्वारा भेजे गए क्रिएटिव लोगो को टॉप 5 लॉगोस में चयनित किया गया ।इस अवसर पर मीडिया प्लानर के चेयरमैन अनुराग बत्रा को कुलपति अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय एवं डायरेक्टर डॉक्टर राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह सर ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया इस अवसर पर मीडिया प्लानर के चेयरमैन श्री अनुराग बत्रा जी ने कहा कि हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि है कि टॉप 5 कोगोस में हमारे द्वारा डिजाइन किए गए क्रिएटिव लोगो को जगह मिली । मीडिया प्लानर पब्लिक रिलेशन , पॉलिटिकल एडवाइजरी , डिजिटल मीडिया , इवेंट्स , एडवरटाइजिंग , प्रोडक्शन , सहित प्रचार प्रसार के तमाम वर्टिकल्स के साथ देश भर में काम कर रही हैं

Good information