लखनऊ (लाइवभारत24)। भारत की ज्वेलरी की अन्यतम सबसे बड़ी श्रृंखला, सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स ने अपना 110वां स्टोर लखनऊ के आलमबाग में खोला। एक बेहद शानदार कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उद्योग विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री, श्री सतीश महाना, विशिष्ट मॉडल व एक्टर, सुश्री नीलाक्षी सिंह, मिस लखनऊ, सुश्री भावना चैरसिया और सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स के सीईओ- शुभंकर सेन ने लखनऊ के बीचो-बीच स्थित इस नये स्टोर का उद्घाटन किया।
सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स के सीईओ, श्री शुभंकर सेन ने कहा- “ नवाबों के शहर में अपने ज्वेलरी रीटेल चेन का विस्तार करके हमें बेहद खुशी है। आलमबाग में यह नया एक्सक्लूसिव शोरूम उत्तर प्रदेश में हमारा 9वां और भारत में 110वां स्टोर है। कोलकाता जो कि भारत में श्रेष्ठ कारीगरों की भूमि है, वहां से हमने अत्यंत बारीकी से तैयार गहनों के अफोर्डेबल व एक्सक्यूसिट पीसेस को लखनऊ के लोगों के लिए लाया है। ”

इस अवसर पर उपस्थित मिस लखनऊ,  भावना चैरसिया का कहना था, “ मैं सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स को लखनऊ में इस नये शोरूम के लिए बधाई देना चाहूंगी। सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स का शिल्पकौशल देश में सर्वश्रेष्ठ है और इस स्टोर में हल्के वजन वाली ज्वेलरी के शानदार कलेक्शन के अलावा पारंपरिक ब्राइडल कलेक्शन हैं, जो हर मौकों पर पहने जा सकते हैं। मुझे यकीन है कि लखनऊ की महिलाओं को यह बेहद पसंद आयेंगे।” नये एक्सक्लूसिव शोरूम के उद्घाटन के अवसर पर विशिष्ट मॉ़डल व एक्टर, सुश्री नीलाक्षी सिंह ने कहा, “ यहां आकर मुझे बेहद खुशी हुई और मैं सेनको गोल्ड की एक ग्राहक भी हूँ। बेहद खूबसूरती से तैयार किये गये इन गहनों को पहनना मुझे बेहद पसंद है। ज्वेलरी कलेक्शन की विस्तृत श्रृंखला में पारंपरिक से लेकर आधुनिक हल्के वजन वाली ज्वेलरी शामिल है। नया गॉसिप कलेक्शन सभी उम्र के लोगों को खूब पसंद आ रहा है। ”

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें