लखनऊ (लाइवभारत24)। 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कई इलाके डूब गए हैं। यहां सड़कों से लेकर घरों तक में पानी भर गया है। लखनऊ एयरपोर्ट के रनवे पर भी जलभराव हो गया था। खराब मौसम के चलते तीन फ्लाइट्स लखनऊ की बजाय दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कराई गईं। करीब 5 घंटे बाद यात्रियों को दिल्ली से लखनऊ लाया गया।

उधर, पहली बार लखनऊ पुलिस ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। कमिश्नर की ओर से जारी अलर्ट में लोगों से घरों में ही रहने की अपील की गई है। कहा गया है कि जरूरी हो तभी लोग अपने घरों से बाहर निकलें। बिजली के खंभों और तार से बचने की सलाह दी गई है।
राजधानी लखनऊ में हो रही बुधवार रात से तेज बारिश के चलते लखनऊ एयरपोर्ट पर आने वाली एक इंटरनेशनल उड़ान सहित तीन उड़ानों को दिल्ली एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट किया गया। करीब 5 घंटे बाद लखनऊ मौसम ठीक होने पर तीनों उड़ानें वापस लौटीं। वहीं एक उड़ान लखनऊ एयरपोर्ट का चक्कर काटने के बाद उतारी। एयरपोर्ट के मुताबिक दुबई से लखनऊ आने वाली फ्लाई दुबई की उड़ान गुरुवार सुबह करीब 7 बजे लखनऊ एयरपोर्ट आती है।

इसी तरह इंडिगो की दिल्ली उड़ान सुबह 7:10 पर, जबकि मुंबई की एअर इंडिया की उड़ान 10:30 पर लखनऊ एयरपोर्ट पर आती है। गुरुवार सुबह अधिक मौसम ( बरसात ) खराब होने के चलते इन तीनों उड़ानों को दिल्ली एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया। वहीं इंडिगो की शारजाह से लखनऊ आने वाली उड़ान सुबह 8 बजे पहुंचती है, लेकिन लखनऊ में मौसम खराब होने के चलते आसमान के कई चक्कर काटने के बाद करीब सवा घंटे बाद सुबह 9:20 बजे पर चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर उतरी।

मौसम खराब होने के चलते चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से आने-जाने वाले करीब आधा दर्जन विमान एक से लेकर 3 घंटे तक विलंब से पहुंचे। विमान के लेटलतीफी के चलते हवाई यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वही विमानों की उड़ान ना जाने की वजह से एयरपोर्ट बिल्डिंग पर यात्रियों की काफी भीड़ नजर रही।
लोगों के घरों में बेड और किचन तक में नाले का गंदा पानी भर गया है। RTO दफ्तर, चारबाग रेलवे स्टेशन, गोमती नगर स्टेशन में भी पानी भर गया है। एयरपोर्ट का रनवे भी पानी से डूब गया है। कई फ्लाइट्स प्रभावित बताई जा रही हैं। नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने तेज बारिश के बीच ही गोमती नदी का जलस्तर चेक किया। शहर का अधिकतम तापमान गिरकर 22 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। सितंबर में ही नवंबर-दिसंबर जैसी ठंड का एहसास होने लगा।
गोमती नगर, हजरतंगज, बालू अड्‌डा, प्रयाग नारायण रोड, जानकीपुरम विस्तार, शृंगारनगर, फैजुल्लागंज, आलमबाग, चारबाग, हुसैनगंज, कैंट, कैसरबाग, अमीनाबाद, चौक, ठाकुरगंज, मवैया में सबसे ज्यादा हालत खराब हैं। इसके अलावा महानगर गोल मार्केट, कपूरतला, विकासगंज जैसे कई अन्य इलाके भी प्रभावित हैं।
राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। 9 घंटे के अंदर 100 मिमी यानी चार इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। अभी भी लगातार पानी गिरने का सिलसिला जारी है। हालात यह हो गए लखनऊ के आधा दर्जन से ज्यादा इलाकों में पेड़ सड़क पर गिर गए हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें