लखनऊ/नई दिल्ली(लाइवभारत24)। लॉकडाउन और उसकी वजह से छायी हुई नीरसता ने आपको मायूस कर दिया है तो जल्द से जल्द अपनी शॉपिंग बैग्स उठाइये और वेस्टसाइड में आइए, क्योंकि यहां पर आपके स्वागत के लिए पेश है कपड़ों की ताज़गी देने वाली, ख़ुशदिल श्रेणी “मूड लिफ्टिंग ब्राइट्स” अपने वार्डरोब में नयी ताज़गी, नया उत्साह लाने का यह सबसे बढ़िया मौका है क्योंकि भारत का बेहतरीन शॉपिंग डेस्टिनेशन वेस्टसाइड आपके लिए लेकर आया है कपड़ों की संपूर्ण नयी श्रेणी, इसके चमकीले रंग आपके मूड में नयी ताज़गी भर देंगे और आपकी रोजाना जिंदगी में नयी उत्तेजना लेकर आएंगे। हर किसी की स्टाइल और व्यक्तित्व के अनुकूल आधुनिक और पारंपरिक स्टाइल्स, चमकीले, आकर्षक रंगों का मिलाप इस श्रेणी में पाया जा सकता है। जेब पर बोझ पड़े बिना इस विशेष रिटेल थेरपी के लाभ ग्राहक ले सकें इसलिए नयी श्रेणी की कीमतें भी वाजिब रखी गयी हैं। वैल्यू कैंपेन के बारे में वेस्टसाइड के हेड ऑफ़ कॉस्मेटिक्स और हेड ऑफ़ कस्टमर्स श्री. उमाशन नायडू ने बताया, “वैश्विक माहमारी ने सभी उद्यमों को प्रभावित किया है, फैशन में भी कई नए कलेक्शंस आए हैं जिसमें लाउन्जवेअर पर ज्यादा जोर देते हुए ‘वर्कफ्रॉमहोम स्टाइल’ बनायीं गयी है। हमारी ‘मूड लिफ्टिंग ब्राइट्स’ श्रेणी के जरिए हम ग्राहकों को वो अतिरिक्त ऊर्जा देना चाहते हैं जो रोजाना वीडियो कॉल्स और ख़त्म न होने वाले कामों के दौरान भी उन्हें तरोताज़ा और खुशनुमा बनाए रखेंगे। ब्राइट्स में हमने चुने हुए रंग जिंदगी की खुशियों को उभरकर लाते हैं, एक ही नजर में मन को उल्लसित करते हैं, वाजिब कीमतों के साथ ग्राहकों को बेहतरीन मूल्य प्रदान करते हैं।” महिलाओं के लिए शानदार कुर्ते, बच्चों के लिए ट्रेंडी कपड़ें, आकर्षक लाउन्जवेअर और घर की सजावट के लिए क्लासी चीजें, साथ ही हाल ही में लाए गए स्टूडियोवेस्ट सैनीटाइज़र्स और कई उत्पाद वेस्टसाइड में एक ही जगह पर ख़रीदे जा सकते हैं। वेस्टसाइड में ब्रांड्स की विशाल श्रेणी और से अपनी मनचाही खरीदारी का लुफ्त उठाइए – लैन्जरी 199 रुपयों से आगे, कॉस्मेटिक्स 95 रुपयों से आगे, सैनीटाइज़र्स 49 रुपयों से आगे और घर की सजावट की चीजें 399 रुपयों से आगे। लंबे समय के बाद अपने वार्डरोब में नयी ताजगी भरकर उसका मेकओवर करने के लिए वेस्टसाइड का वैल्यू कैंपेन सबसे बेहतरीन मौका है। वेस्टसाइड में मनचाही खरीदारी कीजिए और अपनी रोजाना जिंदगी को चमक और रंगों से सजाइए।

Nice information