लखनऊ/मुंबई(लाइवभारत24)। प्रोजेक्‍ट मुंबईजो मुंबई में विशेषकर कोविड-19 से अपनी लड़ाई के दौरान विभिन्‍न पहलों के जरिए सामाजिक परिवर्तन लाने हेतु जाना जाने वाला पब्लिक-पीपुल-प्राइवेट पार्टीसिपेशन का एक पुरस्‍कृत मॉडल हैको सॉलिडरिटी अवार्ड के एक वैश्विक प्राप्‍तकर्ता के रूप में यूएन एसडीजी एक्‍शन कैंपेन द्वारा चयन किया गया है। सॉलिडरिटी अवार्डवार्षिक यूएन एसडीजी एक्‍शन अवार्ड्स 2020 का एक विशेष अभियान है।

शिशिर जोशीमुख्‍य कार्यकारी अधिकारी व संस्‍थापक और प्रोजेक्‍ट मुंबईइस सम्‍मान के लिए वैश्विक रूप से चयनित 50 व्‍यक्तियों/संस्‍थाओं में शामिल हैं। दुनिया के शीर्ष 50 सम्‍मान-प्राप्‍तकर्ताओं मेंतीन विजेताओं के नाम भारत के हैं। प्रोजेक्‍ट मुंबई इनमें से एक विजेता है और इस क्षेत्र का एकमात्र विजेता है। प्रोजेक्‍ट मुंबई 20 महीने पुराना एक अलाभकारी संगठन है। पिछले सौ दिनों मेंइसने तीन मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य हेल्‍पलाइंस शुरू कियेअकेले रह रहे असहाय बुजुर्गों और विकलांग व्‍यक्तियों को रसद और दवाएं उपलब्‍ध कराने हेतु वॉलंटियर्स का एक नेटवर्क बनायाडॉक्‍टर्स को 2 लाख से अधिक पीपीई किट्स दियेमुंबई पुलिस को दो लाख मास्‍क्‍स दिये। इसने अपनी विभिन्‍न पहलों के जरिए मुंबई के बेघर और प्रवासी 45 लाख लोगों को पके-पकाये भोजन बांटे और इसके अलावा, 20,000 से अधिक परिवारों को ग्रोसरी किट्स वितरित किये। वर्तमान वैश्विक स्‍वास्‍थ्‍य संकट के दौरानहर जगह के लोगों ने साथ आकर पास-पड़ोस व समाज को नये मानदंडों के अनुरूप ढालने में मदद की है। संकट की इस घड़ी में लोगों ने बढ़-चढ़कर अपने कर्तव्‍य व दायित्‍व का निर्वाह किया है।

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें