लखनऊ/नोएडा। दूसरे राज्यों से कोरोना लॉकडाउन के दौरान यूपी लौटे 75 हजार कामगारों ने बिल्डर साइट पर काम करने के लिए सहमति दे दी है। पांच हजार श्रमिकों ने काम शुरू कर दिया है, जबकि अन्य भी इसी माह में काम शुरू कर देंगे। इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है। नेशनल रियल स्टेट डेवलपमेंट काउंसिल उत्तर प्रदेश का दावा है कि उन्होंने 2.85 लाख श्रमिकों से संपर्क किया था। जिनकी सूची प्रदेश सरकार ने उन्हें उपलब्ध कराई थी।
नेरेडको के अध्यक्ष और सुपरटेक ग्रुप के चेयरमैन आर के अरोड़ा ने बताया कि प्रदेश सरकार के साथ उन्होंने एमओयू साइन किया था जिसमें प्रदेश में लौटे श्रमिकों को उनके गृह राज्य में ही रोजगार देने का वायदा किया गया था। जिसके बाद प्रदेश सरकार की ओर से उन्हें 2.85 लाख श्रमिकों की सूची सौंपी गई थी। जिनसे उनकी संस्था द्वारा फोन और एसएमएस के माध्यम से संपर्क किया गया, इन श्रमिकों में से अभी करीब 75 हजार श्रमिकों ने काम करने के लिए अपनी सहमति दे दी है। पांच हजार श्रमिक नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, लखनऊ आदि स्थानों पर काम पर आ चुके हैं और अन्य भी इसी माह से काम शुरू कर देंगे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें