लखनऊ (लाइवभारत24)।  भारत में खिलौनों के ऑनलाइन मार्केट में 2020 में लगातार वृद्धि होती हुई नज़र आयी है। क्लाउडटेल इंडिया के साथ जुड़े हुए वेंडर्स ने बिक्री मूल्यों में 2019 की तुलना में दो गुना से तीन गुना वृद्धि दर्ज़ की है। क्लाउडटेल इंडिया के प्रमुख खिलौना विक्रेताओं के अनुसार जब से वे क्लाउडटेल इंडिया के साथ जुड़े हैं तब से उनका कारोबार लगातार बढ़ रहा है। क्लाउडटेल के कुछ प्रमुख खिलौना विक्रेताओं ने ऑनलाइन रिटेलिंग का मार्ग अपनाते हुए उनके व्यवसाय में तेज़ी से वृद्धि और व्यापक विस्तार हासिल किया है। विनिर्माण की गुणवत्ता और मात्रा इन दोनों मायनों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना स्थान कायम करने की क्षमता भारतीय खिलौना विनिर्माताओं में है। व्यवसाय के ऑनलाइन विस्तार और विकास के लिए क्लाउडटेल इंडिया भारतीय खिलौना विक्रेताओं को सहायता प्रदान कर रहा है और इसके सकारात्मक परिणाम दिखायी दे रहे हैं। देश भर में ऑनलाइन का प्रसार तेज़ी से हो रहा हैखिलौनों जैसे अनोखे उत्पादों के छोटे विक्रेता और उद्यमी अब ऑनलाइन के जरिए कई गुना ज़्यादा ग्राहकों तक पहुंच सकते हैं। क्लाउडटेल इंडिया में खिलौना विक्रेताओं द्वारा हासिल की जा रही वृद्धि के बारे में क्लाउडटेल के एमडी और सीईओ श्री. सुमित सहाय ने बताया, “हमारे देश में खिलौना विनिर्माण प्रमुख उद्योग बनने से पहले ही क्लाउडटेल इंडिया ने खिलौना विनिर्माताओं को जो प्लेटफार्म प्रदान किया उस पर हमें गर्व है। अपने व्यवसायों को आगे बढ़ाने के लिए इच्छुक विक्रेताओं के लिए उनकी सभी जरूरतों को पूरा कर सकें ऐसा वन-स्टॉप-शॉप बनना हमारा लक्ष्य है। अस्थिर व्यावसायिक वातावरण में हम हमारे विक्रेताओं को उनके  व्यवसाय मॉडल्स को ठीक करनेउनके व्यवसाय के लिए अधिक उचितनयी व्यवसाय प्रथाओं को अपनाने में मदद करना चाहते हैं। चयन में जो कमियां हैं उन्हें भरकर और हजारों विक्रेताओं के साथ साझेदारी के जरिए ग्राहकों को सर्वोत्तम मूल्य प्रस्तुत करते हुए ऑनलाइन रिटेल को नयी परिभाषा दिलाने के लिए क्लाउडटेल प्रतिबद्ध है। व्यवसायों को फलने-फूलने और नयी ऊंचाइयों को प्राप्त करने में मदद करते हुए क्लाउडटेल इंडिया को ख़ुशी होती है।

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें