लखनऊ (लाइवभारत24)। ‘सोच के बनाया है‘ की अपनी ब्रांड फिलॉसफी और पर्यावरण के ब्रांड वैल्‍यू के अनुरूपगोदरेज अप्‍लायंसेजजो गोदरेज एंड बॉयस का एक बिजनेस है और गोदरेज ग्रुप की प्रतिष्ठित कंपनी है एवं होम अप्‍लायंसेज इंडस्‍ट्री का एक जाना-माना नाम हैने स्‍वास्‍थ्‍य के लिए अतिरिक्‍त आश्‍वासन के साथ 100 प्रतिशत मेड इन इंडिया इको-फ्रेंड्ली एयर कंडीशनर्स की अपनी रेंज लॉन्‍च की। नये एयर कंडीशनर्स में विशेष ‘नैनो-कोटेड एंटी-वायरल फिल्‍ट्रेशन टेक्‍नोलॉजी‘ का उपयोग किया गया है जो नैनो कोटेड फिल्‍टर सर्फेस के संपर्क में आने वाले 99.9 प्रतिशत वायरल एवं बैक्‍टीरियल कणों का सफाया कर देता हैउपभोक्‍ता के स्‍वास्‍थ्‍य की रक्षा करता है और घर को अधिक स्‍वच्‍छ बनाए रखता है। मेक इन इंडिया‘ के प्रति स्‍वयं को प्रतिबद्ध रखते हुएब्रांड ने अपनी शिर्वल फैक्‍ट्री में नयी एयर कंडीशनर निर्माण इकाई स्‍थापित की है। 30 मॉडल्‍स वाली समूची नयी रेंज में सर्वाधिक इको-फ्रेंड्ली रेफ्रिजरेंट्स – आर 290 और आर 32 का ही उपयोग किया गयाइस प्रकार ये निम्‍नतम ग्‍लोबल वार्मिंग पोटेंशियल की पेशकश करते हैं। चल रही कोविड़ महामारी ने विभिन्‍न श्रेणियों में उपभोक्ताओं के खरीदारी व्यवहार को प्रभावित किया है। उपभोक्‍ता, घर परबेहतर स्वास्थ्यस्वच्छता और आरामचाहते हैं जहां उनका अधिकांश समय बितता है। लोग अधिक टिकाऊपर्यावरण के अनुकूल पेशकशों को पसंद कर रहे हैं। अन्य महत्वपूर्ण बदलाव यह आया है कि भारत-निर्मित उत्पादों को समर्थन करने के प्रति अधिक सजगता बढ़ रही है। अर्थव्यवस्था के लिए भी, महामारी ने आपूर्ति श्रृंखला को सुरक्षित बनाने और आत्मनिर्भर होने के महत्व को रेखांकित किया है। यह सरकार के आत्‍मनिर्भर भारत की सोच के अनुरूप है जिसके लिएदेश के भीतर स्वदेशी विनिर्माण, कुशल श्रम बल का विकास और कंपोनेंट मैन्‍यूफैक्‍चरिंग इकोसिस्‍टम आवश्‍यक है। गोदरेज अप्लायंसेज की मुख्य क्षमताओं में से एक है मैन्युफैक्चरिंग। बैकवार्ड इंटिग्रेशंस के जरिए, ब्रांड स्थानीय स्तर पर लगभग सभी उत्पाद श्रेणियों के निर्माण के इरादे से स्वदेशी विनिर्माण क्षमताओं को बढ़ाने की दिशा में वर्षों से लगातार काम कर रहा है। पिछले सात वर्षों मेंब्रांड ने ‘मेक इन इंडिया’के प्रति अपनी वचनबद्धता को प्रदर्शित करते हुए, क्षमता, शोध एवं विकास, और प्रौद्योगिकी विस्तार में 1100 करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है। ब्रांड ने हाल ही में महाराष्ट्र में अपनी शिर्वल फैक्ट्री में अपनी नई एयर कंडीशन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर गोदरेज एंड बॉयस की कार्यकारी निदेशक, सुश्री नायरिका होलकर और गोदरेज अप्‍लायंसेज के बिजनेस हेड एवं कार्यकारी वाइस प्रेसिडेंटश्री कमल नंदी उपस्थित रहे।

 

शिर्वल में नई एयर कंडीशनर लाइन 1.50 लाख वर्ग फीट में फैली है। ब्रांड ने एयर कंडीशनर हीट एक्‍सचेंजर कॉइल्‍स एवं इनडोर यूनिट्स सहित एयर कंडिशनर श्रेणी के लिए पूंजी,समर्पित मशीनरी, टूल्स इंफ्रास्ट्रक्चर और बैकवर्ड इंटीग्रेशन में 50 करोड़ रु. का निवेश किया है। इससे वर्ष 2021 में शिर्वल में 4 लाख यूनिट एयर कंडीशनर उत्पादन क्षमता बढ़ जायेगी। इसी तरह के निवेश से वर्ष 2025 तक मोहाली में एयर कंडीशनर उत्पादन क्षमता 4 लाख यूनिट और बढ़ जायेगी और इसके साथ कुल निवेश बढ़कर 100 करोड़ हो जायेगा। बैकवार्ड इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग यूनिट,पेशकशों के फीचर्स एवं खूबसूरती दोनों के लिहाज से काफी दक्ष एवं लचीला बन जायेगा, जिससे उपभोक्ता की बदलती जरूरतों को तेजी से पूरा किया जा सकेगा।

 

नई असेंबली लाइन के बारे में गोदरेज अप्लायंसेज के बिजनेस हेड और एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट – श्री कमल नंदी ने कहा, “हमें अपनी विनिर्माण क्षमताओं पर गर्व है। शिर्वल और मोहाली के हमारे दोनों निर्माण संयंत्र भारत के ऐसे पहले संयंत्र हैं जिनकी टिकाऊ एवं ग्रीन निर्माण पद्धतियों के लिए सीआईआई की ग्रीनको प्लेटिनम प्लस रेटिंग प्राप्‍त है। हम बैकवार्ड इंटिग्रेशन के जरिए अपनी स्वदेशी विनिर्माण क्षमताओं को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैंऔर हम हमारी अधिकांश उत्पाद श्रेणियों में इन-हाउस निर्माण में सक्षम बनने की दिशा में एक कदम आगे बढ़े हैं। नवस्‍थापित एयर कंडीशनर निर्माण इकाई,पर्यावरण का ध्‍यान रखते हुए हमारे संस्‍थापक के आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने की दिशा में एक और सकारात्मक कदम है। वर्ष 2025 तक शिर्वल और मोहाली में इको-फ्रेंड्ली एयर कंडीशनर के लगभग 100% इन-हाउस विनिर्माण के उपक्रम के लिए 100 करोड़ रु. की पूंजी अलग रखी गयी है और इससे हमारी उत्पादन क्षमता बढ़कर 8 लाख यूनिट हो जायेगी। घरों में अधिक स्वच्छता की आवश्यकता के मद्देनजर, नये एयर कंडीशनर अपनी एंटी-वायरल नैनो फिल्‍ट्रेशन टेक्‍नोलॉजी के चलते 99.9% + स्‍टेरिलाइजेशन के साथ-साथ हैवीड्यूटी कूलिंग प्रदान करते हैं।”

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें