अहमदाबाद (लाइवभारत24)। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में भारत ने मजबूत शुरुआत की है। टीम ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 480 रनों के जवाब में तीन विकेट पर 289 रन बना लिए हैं। स्टंप्स पर विराट कोहली 59 और रवींद्र जडेजा 16 रन के निजी स्कोर पर नाबाद लौटे।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शनिवार को मुकाबले के तीसरे दिन भारत ने 36/0 से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। गिल ने 128 रनों की शतकीय पारी खेली। उन्होंने इस साल का अपना 5वां इंटरनेशनल शतक पूरा किया।
गिल ने कप्तान रोहित शर्मा (35 रन), पुजारा (42 रन) और कोहली तीनों के साथ अर्धशतकीय साझेदारियां की। गिल के आउट होने के बाद कोहली ने कमान संभाली और अर्धशतक जमाया। उनके बल्ले से 14 महीने और 15 पारियों के बाद अर्धशतक आया है। इससे पहले कोहली ने 11 जनवरी 2022 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ फिफ्टी जमाई थी।
ओपनर शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने इस साल 5वां इंटरनेशनल शतक जमाया है। यह उनके टेस्ट करियर का दूसरा शतक है।
शतकवीर शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 248 बॉल पर 113 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी ने टीम इंडिया को पहले झटके से उबारा। टीम ने 74 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा का विकेट गंवाया था, तब रोहित शर्मा 35 रन बनाकर आउट हुए थे। रोहित ने गिल के साथ 126 बॉल पर 74 रन की ओपनिंग साझेदारी की।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 35 रन बनाकर आउट हुए। उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 हजार रन पूरे हो गए हैं। रोहित ऐसा करने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज हैं। उनसे पहले, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी और वीरेंद्र सहवाग ऐसा कर चुके हैं। पहला : भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा सेशन तीसरे दिन का पहला सेशन भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा। इसमें 93 रन बने, जबकि एक विकेट भी गिरा। लंच से पहले भारतीय टीम ने एक विकेट पर 129 रन बना लिए हैं। इस सेशन में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 35 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मैथ्यू कुहनेमन ने मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच कराया।
दूसरा : मिलाजुला रहा, गिल-पुजारा की टिकाऊ बल्लेबाजी दूसरा सेशन मिलाजुला रहा। टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने टिकाऊ बल्लेबाजी की। दोनों ने लंच के बाद 59 रन जोड़े। हालांकि सेशन के अंत में भारत ने पुजारा का विकेट गंवा दिया।
तीसरा : भारतीय बल्लेबाज हावी रहे दिन के आखिरी सेशन में भारतीय बल्लेबाज हावी रहे, हालांकि टीम ने शतकवीर गिल का विकेट गंवाया, लेकिन कोहली और जडेजा ने मिलकर पारी को संभाले रखा। दिन का समाप्त होने तक टीम का स्कोर 289/3 रहा। कोहली अर्धशतक जमाकर लौटे। इस सेशन में तीसरे दिन के सबसे ज्यादा 101 रन बने।
मुकाबले का दूसरा दिन उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन के नाम रहा। ख्वाजा 180 बनाकर आउट हुए, वहीं ग्रीन ने 114 रन बनाए। इनके दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए। भारत से रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए।
स्टंप्स तक भारत ने बगैर नुकसान के 36 रन बना लिए थे। तीसरे दिन कप्तान रोहित शर्मा 17 और शुभमन गिल 18 रन के निजी स्कोर पर नाबाद लौटे थे।