•  भारत सरकार की आयुष्मान भारत पहल ने सभी के लिए स्वास्थ्य के मामले में प्रिवेंटिव हेल्थकेयर एवं वेलनेस को पहले स्तंभ की तरह परिभाषित किया
  • उद्योग की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में वेलनेस मार्केट लगातार बढ़ रहा है और इसका आकार 490 अरब रुपये का हो गया है

    लखनऊ (लाइवभारत24)।  हेल्थ, वेलनेस एवं हाइजीन प्रोडक्ट्स में विस्तृत पोर्टफोलियो के साथ भारत की सबसे बड़ी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी वेस्टीज ने विश्व स्वास्थ्य सप्ताह के मौके पर कई गतिविधियों का आयोजन किया। कंपनी ने सेल्युलर नरिशमेंट थेरेपी के जरिये प्रिवेंटिव हेल्थकेयर को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए डिजिटल गतिविधियां आयोजित कीं और अपने चुनिंदा हेल्थकेयर सप्लीमेंट पर स्पेशल स्कीम का भी एलान किया।
    महामारी ने लोगों के जीवन में नाटकीय बदलाव किया है और इस बदलाव के साथ विभिन्न रिपोर्ट में सामने आया है कि वेलनेस एवं हेल्थ मार्केट लगातार बढ़ रहा है और लोग प्रिवेंटिव हेल्थकेयर एवं वेलनेस के फायदों को पहले से कहीं ज्यादा समझने लगे हैं। वेस्टीज अपनी स्थापना के समय से ही सभी उम्र के लोगों के लिए मजबूत इम्युनिटी और बेहतर स्वास्थ्य की जरूरत पर जोर देती रही है। इस अवधि में वेस्टीज ने वेलनेस उत्पादों को लेकर व्यापक जागरूकता फैलाई है।
    इस साल सभी के लिए इम्युनिटी निर्माण को विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम तय करते हुए वेस्टीज ने सोशल मीडिया पर प्रतियोगिताओं को आयोजन किया, जिसमें लोगों से हेल्थ सप्लीमेंट के साथ तस्वीरें साझा करने को कहा गया और दूसरों को प्रेरित करने के लिए लोगों को अपने वर्कआउट सेशन का वीडियो साझा करने को भी कहा गया। इन अभियानों को कंपनी के स्वतंत्र प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर्स से जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली।
    इन आयोजनों एवं इनके महत्व पर वेस्टीज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के एमडी  गौतम बाली ने कहा, ‘हम सब महामारी के दौर से गुजर रहे हैं और ऐसे में इम्युनिटी बढ़ाने और वायरस के खिलाफ अपनी शील्ड को मजबूत करने की जरूरत पर पहले से कहीं ज्यादा जोर दिया जा रहा है। वेस्टीज में हमने हमेशा से लोगों के बेहतर स्वास्थ्य में पोषण एवं इम्युनिटी के महत्व पर जोर दिया। प्रधानमंत्री ने आयुष्मान भारत के तहत संपूर्ण स्वास्थ्य एवं वेलनेस के लिए प्रिवेंटिव दवाओं को जरूरी बताया है। वेस्टीज ऐसे हेल्थ सप्लीमेंट एवं न्यूट्रास्युटिकल्स को इनोवेट और डेवलप कर रही है, जो संपूर्ण स्वास्थ्य को बेहतर करने में सहायक हैं और लोगों जीवन में गुणवत्तापूर्ण बदलाव लाते हैं। ये सप्लीमेंट रोजाना के भोजन से नहीं मिल पाने वाले पोषक तत्वों की कमी को पूरा करते हैं। इनका महत्व सभी आयु एवं वर्ग के लोगों के लिए है, इसीलिए ये स्वस्थ जीवन के लिए बहुत जरूरी घटक हैं। विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर हम लोगों स्वास्थ्य बेहतर करने के समाधान उपलब्ध कराने की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं।’
    वेस्टीज लगातार अपने प्रोडक्ट रेंज को विस्तार दे रही है और इनोवेटिव वेलनेस उत्पाद पेश कर रही है। वेस्टीज द्वारा बेचे जाने वाले आयुर्वेदिक उत्पाद, न्यूट्रास्युटिकल्स और हेल्थ सप्लीमेंट अपनी दक्षता एवं विश्वस्तरीय गुणवत्ता के दम पर 2004 से ग्राहकों का दिल जीत रहे हैं।

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें