लखनऊ (लाइवभारत24) । उ.प्र. शासन के निर्देशो के क्रम में नगर निकायों में नगरीय सुविधाओं के स्तरोन्नयन एवं शहरों को सुन्दर बनाये जाने की योजना के अंतर्गत लखनऊ शहर के अंतर्गत समस्त मुख्य मार्ग, फुटपाथ, सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमण को अभियान चलाकर हटाया जा रहा है। आज सभी जोनों में अभियान चलाकर सैकड़ों की संख्या में अस्थाई अतिक्रमण हटाते हुए जुर्माना वसूला गया। नगर निगम लखनऊ, पुलिस एवं यातायात विभाग, परिवहन विभाग द्वारा टीमे बनाकर संयुक्त अभियान के माध्यम से जोन-1 क्षेत्रांतर्गत जोनल अधिकारी राजेश सिंह के नेतृत्व में बांसमण्डी चौराहे से गुरु गोविन्द सिंह मार्ग होते हुए हुसैनगंज चौराहे तक एवं बलरामपुर अस्पताल के डॉक्टर्स कैम्पस के गेट के आसपास अतिक्रमण अभियान चलाया गया। अभियान में अवैध ठेले, गुमटी, नाली पर किये गये अस्थाई अतिक्रमण, खड़े हुए डाले एवं सवारी वाहन इत्यादि को हटाया गया। अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ रु. 7100 की क्षतिपूर्ति, जुर्माना भी वसूल किया गया। अभियान में कर अधीक्षक अनूप कुमार, राजस्व निरीक्षक, प्रवर्तन दल सहित 296 विभाग की टीम उपस्थित रही। जोन-2 में उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम जोनल अधिकारी अरुण कुमार चौधरी के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। अभियान में वार्ड मोती लाल चंद्रभानु गुप्त नगर के अंतर्गत अम्बेडकर मूर्ति से हैदर कैनाल तक चारबाग मार्केट तक के अतिक्रमण पुन: हटाये गये। कुछ अतिक्रमणकर्ताओं को पुन: मार्ग पर पाये जाने पर समीप के वेंडिंग जोन चारबाग सब्जी मंडी में स्थानान्तरित करने हेतु कार्यवाही की गयी। जोन-3 जोनल अधिकारी के नेतृत्व में आज इंजीनियरिंग कॉलेज के आसपास 100 मीटर की परिधि में अतिक्रमण हटाये जाने का आियान चलाया गया। अभियान में इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा के चारो ओर, चौराहे से गौ सदन जानकीपुरम एवं इंजीनियंरिंग कालेज चौराहा से एस.बी.आई. बैंक रिंग रोड, जानकीपुरम तक सड़क की दोनो पटरियों से कुल 58 अस्थायी अतिक्रमण हटाये गये एवं एक ट्रक सामान जब्त किया गया। साथ ही गंदगी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध 184 चालान करते हुए 8200 रु. वसूले गये।
जोन-4 जोनल अधिकारी के नेतृत्व में 1090 चौराहा से समतामूलक चौराहा से लोहिया अस्पताल तक अभियान चलाकर 17 अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये तथा गंदगी व अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध मौके पर क्षतिपूर्ति रु. 510 वसूल की गयी। अभियान में कर अधीक्षक राजेन्द्र पाल, राजू गुप्ता, राजस्व निरीक्षक एवं 296 विभाग की टीम उपस्थित रही। जोन-5 के अंतर्गत जोनल अधिकारी, जोन-5 श्री सुभाष त्रिपाठी के नेतृत्व में आज सुजानपुरा मोड़ से जनता गल्र्स इंटर कालेज तक सड़क के दोनो पटरियों पर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया गया। उक्त अभियान में अस्थायी प्रकार के अतिक्रमण ठेला-ठेलिया, गुमटी इत्यादि एक ट्रक सामान जब्त किया गया। अभियान में कर अधीक्षक संजय भारती व प्रवर्तन विभाग की टीम उपस्थित रहीं।जोन-6 के अंतर्गत जोनल अधिकारी के नेतृत्व में सराय माली खॉ रोड से चौपटिया तक अस्थायी अतिक्रमण हटाये गये जिसमें ठेला व अन्य अस्थायी सामग्री जब्त की गयी। जोन-7 के अंतर्गत जोनल अधिकारी, जोन-7 के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में लेखराज पुलिस चौकी से मीना मार्केट विकास भवन रहीम नगर बन्धे तक लगभग 125 अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये। अभियान में अतिक्रमणकर्ताओ, गंदगी करने वालो से रु. 3000 का जुर्माना वसूल करते हुए एक ट्रक सामान जब्त किया गया। अभियान में राजस्व निरीक्षक, क्षेत्रीय पुलिस बल तथा प्रवर्तन विभागध्296 की टीम मौजूद रहीं। जोन-8 के अंतर्गत जोनल अधिकारी श्रीमती संगीता कुमारी के नेतृत्व में तेलीबाग चौराहा से पीजीआई रायबरेली रोड के दोनो पटरियों तक अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण हटाये गये। अभियान में 03 गुमटी, 3 ठेला, 3 काउंटर सहित टट्टर बांस बल्ली आदि 01 ट्रक सामान जब्त किया गया तथा 38 चालान करते हुए 12000 धनराशि का जुर्माना वसूला गया। अभियान में कर अधीक्षक सुनील त्रिपाठी, केशव प्रसाद, जोनल सेनेटरी आफिसर राजेश कुमार झा, सफाई निरीक्षक मो. नईम, कुलदीपक सिंह, राजस्व निरीक्षक पीयूष तिवारी, राजेश पटेल, सुश्री शिप्रा सिंह, प्रवर्तन दल मौजूद रहा। नगर आयुक्त द्वारा निर्देश दिए है कि जोन-4 में इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान से लोहिया अस्पताल के आसपास, हाईकोर्ट, सीएनजी. रोड, कठौता चौराहा से चिनहट, फैजाबाद रोड, जोन-6 में बालागंज चौराहे से अम्बेडकर पार्क तक, जोन-7 में कुकरैल बन्धे से पॉलीटेक्निक चौराहे तक अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध माइकिंग कराकर लोगो को अवगत कराया जाय। अतिक्रमण कारियों से कहा जाए कि वह अपने अवैध अतिक्रमण स्वयं हटा ले अन्यथा 10 मई .2022 को इन क्षेत्रों में व्यापक अभियान चलाकर अवैध रूप से किये गये अतिक्रमण हटवाया जायेगा।