लखनऊ। कोविड-19 को लेकर स्वास्थ्य महकमा हर रोज मरीजों की जांच कर रहा है। बावजूद इसके कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। विभाग को गुरुवार को राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में चार पॉजिटिव मरीज मिले। वहीं, आज डॉ. जयकरण निदेशक एनसीडीसी भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश कोविड-19 के नोडल मृत्युंजय नारायण ने ट्रामा सेंटर, आईडीएच करोना वार्ड केजीएमयू, हॉटस्पॉट क्षेत्र कैसरबाग सब्जी मंडी का निरीक्षण डॉ. नरेंद्र अग्रवाल मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ एवं डॉक्टर केपी त्रिपाठी नोडल अधिकारी कोविड-19 के साथ किया गया। टीम द्वारा कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग , कंटेनमेंट, वेंटिलेटर, कोविड-19 केयर सेंटर क्वॉरेंटाइन सेंटर व सैंपल सहित मरीजों की भी जानकारी ली गई।
गुरुवार को सदरौना पसियन खेड़ा, सदरौना चमरही, काशीराम योजना, प्रसादी खेड़ा आदि क्षेत्रो में टीम ने घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया। टीम द्वारा 1128 घर का भ्रमण किया गया तथा 5642 लोगों को कवर किया गया।
गुरुवार को 237 लोगों का सैम्पल जांच के लिए केजीएमयू भेजा गया। वहीं, पीजीआई, अलीगंज, इंदिरानगर व गोमती नगर विस्तार में मिले चार पॉजिटिव रोगियों में एक महिला व तीन पुरुष शामिल हैं। वहीं, आज छह रोगियों को स्वस्थ होने के बाद आज डिस्चार्ज किया गया।