16.4 C
New York
Sunday, 31st \ August 2025, 01:38:26 PM

Buy now

spot_img

रामराज्य की अवधारणा पर विकसित बनेगा उत्तर प्रदेश: योगी आदित्यनाथ

जन जन की सहभागिता से नये भारत का ग्रोथ इंजन बनेगा उत्तर प्रदेश

लखनऊ (लाइवभारत24 )। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को उच्च सदन में कहा कि रामराज्य की अवधारणा पर विकसित उत्तर प्रदेश बनेगा, जिसमें हर युवा के सपने पूरे होंगे। समग्र विकास बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा और सबको आवास मुहैया कराते हुए सशक्त समृद्ध व स्वावलम्बी प्रदेश को राम राज्य के रूप में प्रस्तुत करेंगे। विकसित उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण व पुनर्जागरण के साथ विकास व अद्वितीय संस्कृति के लिए जाना जायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सदस्यों ने विकास, भविष्य व प्रदेश के बेहतरीन विजन को लेकर 26 घंटे से इस चर्चा को बढ़ाने का कार्य किया है। योगी ने विधानमंडल के उच्च सदन में सभापति व सदन के सभी सदस्यों और विकसित भारत के विकसित उप्र की संकल्पना के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अमृतकाल में भारत के सारथी के रूप में पीएम ने भारत को विजन 2047 दिया। विकसित भारत में यूपी की भूमिका पर चर्चा करने के लिए इन मुद्दों को समझने और उसके अनुरूप कार्य करने की आवश्यकता है।

सीएम ने यूपी के परिदृश्य में चर्चा करते हुए कहा कि दो बातें स्पष्ट हो जाती हैं कि 2017 के पहले की सम्भावनाएं क्या थीं और इसके बाद क्या हुआ। अगले 22 वर्ष के अंदर विकसित भारत के संकल्पों को पूरा करने की दिशा में कौन सी कार्ययोजना बनानी होगी, जो लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद कर सके। यूपी में सम्भावनाएं पहले भी थीं। इसके बावजूद यूपी की भूमिका अलग-अलग समय में क्या रही, यह किसी से छिपा नहीं है। 1947 से लेकर 1960 के दशक में देश की अर्थव्यवस्था में यूपी का योगदान 14 फीसदी से अधिक था। 2017 आते-आते यह घटकर मात्र 8 फीसदी रह गया। सीएम ने 1947 से 2017, 2017 से 2025 के मध्य एनडीए सरकार के प्रयासों का परिणाम व 2025 से 2047 के बीच की व्यापक कार्ययोजना को लेकर चर्चा की।

–2017 के बाद प्रदेश में आए परिवर्तन को सदन के सामने रखासीएम ने 2017 के बाद प्रदेश के अंदर आए परिवर्तन को सदन के सामने रखा। बोले कि अब कानून का राज, अपराध-अपराधियों के लिए जीरो टॉलरेंस नीति, उद्योगों के लिए सुरक्षित वातावरण, निवेशकों के लिए यूपी ड्रीम डेस्टिनेशन के रूप में उभरा है। जल, थल, नभ की बेहतरीन कनेक्टिविटी, एक्सप्रेसवे-मेट्रो का बेहतरीन जुड़ाव है। शासन की सहायता सीधे किसानों के खाते में पहुंच रही है। युवाओं के हाथ में कौशल, रोजगार, सरकारी नौकरी है। बिना भेदभाव और बिना तुष्टिकरण के डबल इंजन सरकार लाभार्थी परक योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है।

–2014 में हुआ भारत का भाग्योदयसीएम योगी ने कहा कि 1947 में भारत वैश्विक जीडीपी में मात्र 2 फीसद की हिस्सेदारी रखता था, लेकिन उस समय भारत दुनिया की छठवीं अर्थव्यवस्था थी। 1960 में कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों के कारण भारत 10वें स्थान पर पहुंचा। 1980 से लेकर 2014 तक भारत 11वें स्थान पर पहुंचा। 2014 में नरेंद्र मोदी के पीएम बनने पर भारत का भाग्योदय हुआ। पिछले 11 वर्ष में भारत ने आर्थिक विकास के नए प्रतिमान स्थापित किए हैं, उसका परिणाम है कि भारत आज चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित हुआ है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Stay Connected

0फॉलोवरफॉलो करें
0सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!