सूरत लाइवभारत24। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने सूरत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अब तक की सबसे बड़ी सोने की तस्करी की कोशिश को नाकाम किया है। सीआईएसएफ के जवानों ने दुबई से लौटे एक दंपती से 28 किलोग्राम सोने का पेस्ट जब्त किया है, जिसकी कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है।
सीआईएसएफ की ओर से जारी बयान के अनुसार, यह घटना 20 जुलाई की रात की है। गुजरात का रहने वाला यह दंपती दुबई से एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या ढ्ढङ्ग-174 से सूरत पहुंचा था। अंतरराष्ट्रीय आगमन क्षेत्र में सादे कपड़ों में तैनात सीआईएसएफ के एक खुफिया कर्मचारी ने रात करीब 10 बजे इस अधेड़ उम्र के भारतीय जोड़े के संदिग्ध व्यवहार पर गौर किया।
सुरक्षा जांच के दौरान, सीआईएसएफ कर्मियों ने पाया कि दंपती ने सोने के पेस्ट को बड़ी ही चालाकी से अपने कमर और छाती के आसपास बांधा हुआ था। अधिकारियों ने बताया कि महिला 16 किलोग्राम सोने का पेस्ट ले जा रही थी, जबकि उसके पति के पास से 12 किलोग्राम पेस्ट बरामद हुआ।
अधिकारियों का अनुमान है कि 28 किलोग्राम पेस्ट से 20 किलोग्राम से अधिक शुद्ध सोना निकलेगा। सीआईएसएफ ने इसे सूरत हवाई अड्डे के इतिहास में सोने की सबसे बड़ी बरामदगी बताया है। फिलहाल, दंपती को गिरफ्तार कर आगे की जांच के लिए सीमा शुल्क अधिकारियों को सौंप दिया गया है।