- रेलवे कर्मी देशबंधु पांडे ने दिया 11 वें प्रश्न का गलत उत्तर
नई दिल्ली (लाइवभारत24)। रेलवे प्रशासन ने रेलवे कर्मी देशबंधु पांडे के खिलाफ चार्जशीट लगाई है। दरअसल जब राजस्थान के देशबंधु पांडे अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति-13 की हॉट-सीट पर पहुंचे तो उन्हें शायद ही पता था कि उन पर मुसीबत आने वाली है। पेशे से रेलवे अधिकारी पांडे 3,40,000 रुपये घर ले गए। पांडे अच्छा खेल रहे थे और उनके पास एक जीवन रेखा रह गई थी, हालांकि, उन्होंने 11 वें प्रश्न का गलत उत्तर दिया। पांडे का बिग बी से मिलने और केबीसी में आने का सपना भले पूरा किया लेकिन अब वे शो में हिस्सा लेने के परिणाम भुगत रहे हैं। खबरों के मुताबिक रेलवे प्रशासन ने देशबंधु के खिलाफ चार्जशीट लगाई है।
इसलिए उठाया रेलवे ने ये कदम
बताया जाता है कि शो में शामिल होने के लिए 9-13 अगस्त तक मुंबई में रुके देशबंधु पांडे ने अपने सीनियर्स को छुट्टी लेने की जानकारी दी थी। लेकिन उनकी छुट्टी की अर्जी पर विचार नहीं किया गया। रेलवे प्रशासन की ओर से उन्हें भेजी गई चार्जशीट इस मामले में अभी कुछ नहीं बोल रहा है। हालांकि मामले को लेकर रेल कर्मचारी संगठनों ने धरना प्रदर्शन किया। पश्चिम मध्य रेलवे मजदूर संघ के संभाग सचिव खालिद ने कहा है कि रेल प्रशासन ने पांडे के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया है।
KBC में जाने के लिए 20 साल से कर रहे थे कोशिश
डीआरएम ऑफिस में ऑफिस सुपरिटेंडेंट के पद पर कार्यरत देशबंधु पांडे मूलत पटना के नजदीक फतुहा कस्बे के दरियापुर के रहने वाले हैं। देशबंधु, केबीसी में जाने के लिए शादी के 4 साल बाद यानी 2000 से ही लगातार कोशिश कर रहे थे। 2009 में उन्हें रेलवे में नौकरी मिली। देशबंधु का कहना है कि उन्हें फिल्मों में भी अमिताभ बच्चन ने एक रोल देने का वादा किया है।
देशबंधु पत्नी से दोबारा शादी करना चाहते हैं
6,40,000 रुपये का 11वां सवाल, जिसके बारे में पांडे ने अनुमान लगाया, गलत था – “इनमें से कौन सा देश पूरी तरह से यूरोप में आता है?” विकल्प थे: रूस, तुर्की, यूक्रेन, कजाकिस्तान। सही उत्तर यूक्रेन है। शो में 3,20,000 रुपये जीतने वाले देशबंधु इन पैसों से अपना होम लोन को चुकाना चाहते हैं और अपने बच्चों को एक बेहतर भविष्य प्रदान करना चाहते हैं। वे अपनी पत्नी से दोबारा शादी भी करना चाहते हैं