लखनऊ (लाइव भारत24)। अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो का जनवरी से मार्च 2022 की चौथी तिमाही में स्टैंडअलोन लाभ 24 प्रतिशत बढ़ कर 4,173 करोड़ रुपए जा पहुंचा।
कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 3,360 करोड़ रुपये का प्रोफिट ऑफ्टर टैक्स यानी कर पश्चात लाभ दर्ज किया था, कंपनी की स्टॉक एक्सचेंज में की गई फाइलिंग में यह बात सामने आई है। 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए रिलायंस जियो का कंसोलिडेटेड प्रोफिट ऑफ्टर टैक्स वित्त वर्ष 21 में 12,071 करोड़ रुपये की तुलना में लगभग 23 प्रतिशत बढ़कर 14,854 करोड़ रुपये हो गया।
स्टैंडअलोन रेवेन्यू में भी कंपनी ने रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू मार्च 2022 में 20 प्रतिशत बढ़कर 20,901 करोड़ रुपय हो गया इससे पहले मार्च 2021 में यह 17,358 करोड़ रूपये था। सालाना ऑपरेटिंग रेवेन्यू में भी 10.3 फीसदी का उछाल देखने को मिला यह मार्च 2021 के 70,127 करोड़ के मुकाबले मार्च 2022 में 77,356 करोड़ रुपय रहा।