लखनऊ(लाइवभारत24)। राजधानी में कोरोना संक्रमण का प्रकोप कम होते जा रहा है मंगलवार को कोविड-19 का कोई रोगी नही पाया गया। दो रोगी कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए और मौजूदा एक्टिव केसों की संख्या एक है। इसके साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 से बचाव के लिए सावधानियां बरतने क ो लगातार जागरूक किया जा रहा है। वहीं शहर में डेंगू का कोई रोगी न मिलने से डंक का असर कम हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 1958 घरों के आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया। इसके अलावा नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीमों द्वारा जनपद के विभिन्न स्थलों भवनों का निरीक्षण किया गया तथा लार्वा रोधी रसायन का छिड़काव किया गया। क्षेत्रीय लोगों को घर के आस-पास पानी जमा न होने तथा मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गयी।