28.5 C
New York
Thursday, 24th \ July 2025, 04:29:24 AM

Buy now

spot_img

कोई 25 करोड़ भी देगा तब भी मैं छोटा रोल नहीं करूंगा: नवाजुद्दीन सिद्दीकी

मुंबई(लाइवभारत24)। नवाजुद्दीन सिद्दीकी जल्द ही अमेरिकी फिल्म लक्षमण लोपेज में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन रॉबर्टो जिराल्ट ने किया है और नवाज लीड रोल में हैं। नवाजुद्दीन का कहना है कि उन्होंने तब तक विदेशी फिल्मों में काम न करने की कसम खाई थी, जब तक उन्हें लीड रोल ऑफर नहीं किया जाए। करियर के बारे में बात करते हुए नवाज ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वो अब कभी भी फिल्मों में छोटे-मोटे रोल नहीं करेंगे, चाहे इसके लिए उन्हें कितने भी पैसे मिलें।
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा- अब आप मुझे 25 करोड़ देंगे तो भी मैं छोटा रोल नहीं करूंगा।’ करियर के बारे में बात करते हुए नवाज बोले- इस इंडस्ट्री में अपने करियर में मैंने कई फिल्मों में काम किया है, जहां मैंने छोटे रोल्स भी किए हैं। लेकिन अब तो आप मुझे 25 करोड़ भी देंगे तब भी मैं छोटा रोल नहीं करूंगा।’
नवाज ने आगे कहा- ‘मेरा मानना है कि पैसा और शोहरत आपके काम का हिस्सा है। अगर आप अच्छा काम करते रहेंगे तो पैसा और फेम आपके पीछे भागेंगे। अगर आप उनका पीछा करते हैं, तो आप उन्हें कभी नहीं पा पाएंगे। इसलिए बस अच्छा काम करते रहें। मेरा मानना है कि खुदी को इतना बढ़ाइए, खुद को ऐसा बना लो कि पैसा और फेम आपके गुलाम हो जाएं और आपके पीछे भागें।’
आजकल एक्टर्स फिल्म इंडस्ट्री के अलग-अलग कामों में हाथ आजमा रहे हैं। जब नवाज से पूछा गया कि वो एक्टिंग के अलावा क्या कुछ और करना चाहेंगे? इस पर नवाज ने कहा- ‘मैं सिर्फ एक्टिंग करना चाहता हूं। बस ये एक ही चीज मेरे से हो जाए तो काफी है।’
नवाज ने अपने करियर में कई महिला डायरेक्टर के साथ काम किया है। अपने एक्सपीरिएंस के बारे में बात करते हुए नवाज ने कहा- मैं कभी भी डायरेक्टर को महिला या पुरुष के रूप में नहीं देखता हूं। मैंने अपने करियर में महिला डायरेक्टर्स के साथ सबसे ज्यादा काम किया है और मुझे कभी भी अलग महसूस नहीं हुआ। कला किसी जेंडर की मोहताज नहीं होती है। बेशक महिला का सोचने का नजरिया खूबसूरत होता है। एक महिला जिस तरह दुनिया को देखती है, वो बेहद खूबसूरत होता है। इस चीज की झलक मुझे तब-तब मिलती है, जब भी मैं किसी महिला के साथ काम करता हूं।’

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Stay Connected

0फॉलोवरफॉलो करें
0सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!