लखनऊ (लाइवभारत24)। राजाजीपुरम् स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय महिला महाविद्यालय में हिन्दी, अग्रेंजी और संस्कृत विषय पर एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार का आयोजन हिन्दी व अंग्रेजी विभाग ने संयुक्त रूप से किया जूम एप से संचालित इस वेबिनार में देश विदेश के महाविद्यालयों के प्राचार्यों, रिसर्च स्कालर एवं छात्रों सहित करीब 1200 लोगों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डा0 अर्चरा राजन ने की। मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ विश्वविद्यालय के अंग्रेंजी विभाग के प्रो0 आर0पी0 सिंह तथा हिन्दी विभाग के डा छमा शंकर पाण्डेय उपस्थित थे। वेबिनार का संचालन अंग्रेजी विभाग की डा0 रीता अग्निहोत्री ने किया। उन्होनें कोरोना काल में साहित्य और संस्कृति का अध्ययन विषय पर प्रकाश डालते हुये कहा कि आने वालेे भविष्य में कोरोना काल में घटित हो रही घटनायें जैसे क्वांरेंटीन लॉकडाउन, अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी, कोरोना योद्धा आदि हमारे साहित्य के मुख्य विषय होगें। इस अवसर पर विषय विशेषज्ञों ने अपने अपने विषयों पर प्रकाश डाला और जिज्ञासुओं की शंकाओं का समाधान किया। डा0 रीता अग्निहोत्री ने वेबिनार के सफल आयोजन पर सभी को धन्यवाद दिया।
Good news