लाहौर(लाइव24भारत)। पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी को अपना संन्यास वापस लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धोनी से संन्यास वापस लेने और 2021 टी-20 वर्ल्ड कप खेलने की अपील करना चाहिए। यह टूर्नामेंट अगले साल भारत में ही होना है।धोनी ने स्वतंत्रता दिवस के दिन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इसके एक घंटे बाद सुरेश रैना ने भी रिटायरमेंट ले लिया था। धोनी ने पिछला मैच जुलाई 2019 में वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था।
अख्तर ने यूट्यूब शो बोल वसीम में कहा, ‘‘मेरा मानना है कि वह (धोनी) अगला टी-20 वर्ल्ड कप खेल सकता था। यदि कोरोना नहीं आता तो शायद वह ऐसा ही करता, लेकिन उन्होंने यह चौंकाने वाला फैसला लिया। जिस तरह से भारत में स्टार्स को पसंद किया जाता है, उस लिहाज से मुझे लगता है कि लोग धोनी से लोग टी-20 वर्ल्ड कप खेलने की अपील कर सकते हैं। हालांकि, यह उनका निजी फैसला है।
उन्होंने कहा, ‘‘रांची से निकलकर उसने पूरे भारत में नाम कमाया है। उसने सभी बड़े टूर्नामेंट्स जीते हैं, जिसके कारण आखिरी दिन तक पूरी दुनिया उन्हें याद करेगी। आप नहीं जानते कि हो सकता है प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) भी उनसे संन्यास वापस लेने और टी-20 वर्ल्ड कप खेलने की अपील कर सकते हैं। यह बिल्कुल हो सकता है और आप प्रधानमंत्री को मना नहीं कर सकते। 1987 में संन्यास के बाद पाकिस्तान के जनरल जिया उल हक ने भी इमरान खान से ऐसी ही अपील की थी और वह खेला भी था।
अख्तर ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि भारत के प्रधानमंत्री को उससे (धोनी) अपील करना चाहिए कि वे वापस आएं और 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी करें। आप मुझ पर विश्वास करें, भारत में धोनी को फेयरवेल मैच भी खिलाया जा सकता है। यदि वे यह सब नहीं चाहते, यह बात अलग है, लेकिन भारत इसके लिए पूरी तरह से तैयार है।
धोनी ने अब तक 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी-20 खेले हैं। इसमें उन्होंने 4876, 10773 और 1617 रन बनाए हैं। धोनी ने आईपीएल में अब तक 190 मैच में 4432 रन बनाए हैं। उनकी कप्तानी में सीएसके ने लगातार दो बार 2010 और 2011 में आईपीएल का खिताब जीता था।