आईपीएल की कमेंट्री के सिलसिले में मुंबई में थे
मुंबई (लाइवभारत24)। कोरोना काल में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व मिडल ऑर्डर बल्लेबाज और क्रिकेट एक्सपर्ट डीन जोन्स का मुंबई के एक होटल में गुरुवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया। 59 साल के जोन्स इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के क्रिकेट कमेंट्री पैनल में थे। सेवन स्टार होटल में उन्हें बायो सिक्योर बबल के तहत ठहराया गया था। जोन्स का जन्म मेलबर्न में हुआ था। उन्होंने 52 टेस्ट में 3631 रन बनाए। इस दौरान उनका एवरेज 46.55 रहा। 216 का बेस्ट स्कोर रहा। उन्होंने 11 शतक लगाए। एलन बॉर्डर की कप्तानी में उन्होंने ज्यादातर टेस्ट क्रिकेट खेला। जोन्स ने 164 वनडे मैच में 6063 रन बनाए हैं। इसमें 7 सेंचुरी और 46 हाफ सेंचुरी भी शामिल है। उन्हें 1986-87 में भारतीय दौरे के बाद काफी प्रसिद्धि मिली थी। भारत के साथ चेन्नई (मद्रास) में पहले टेस्ट मैच में वह गर्मी के कारण थक गए थे। उन्हें चक्कर आ गया था। जिसकी वजह से उन्हें हॉस्पिटल भी जाना पड़ा। लेकिन वे हार नहीं मानें और हॉस्पिटल से आने के बाद उन्होंने मैच खेला था। इस मैच में उन्होंने 210 रन बनाए थे। यह टेस्ट टाई रहा था।