शारजाह(लाइवभारत24)। शारजाह में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के 23वें मैच में शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 46 रनों से हरा दिया। दिल्ली के 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 19.4 ओवर में अपने सभी 10 विकेट खोकर 138 रन ही बना सकी। राजस्थान की ओर से सबसे अधिक 38 रनों का योगदान राहुल तेवतिया ने दिया। उन्होंने 29 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से ये रन बनाए। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 36 गेंद में 34, कप्तान स्टीव स्मिथ ने 17 गेंद में 24 और जोस बटलर ने 8 गेंदों में 13 रनों की पारी खेली। दिल्ली कैपिटल्स के लिए कगिसो रबाडा सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 3.4 ओवर में 35 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। वहीं, रविचंद्रन अश्विन ने 4 ओवर में 22 रन और मार्कस स्टोइनिस ने 2 ओवर में 17 रन देकर दो-दो विकेट हासिल किए, जबकि इनरिच नॉर्टजे के साथ ही हर्षल पटेल व अक्षर पटेल ने एक-एक खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। इससे पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 184 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स कप्तान स्टीव स्मिथ ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच के लिए राजस्थान रॉयल्स ने दो बदलाव किए हैं। स्टीव स्मिथ ने अंकित राजपूत और टॉम करन की जगह वरुण एरोन और एंड्रू टाय को मौका दिया है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स में एक भी बदलाव नहीं हुआ है। शारजाह में राजस्थान की यह पहली हार है। इससे पहले यहां हुए अपने दोनों मैच में रॉयल्स को जीत मिली थी। अपने छह मैचों में से चार में हार और दो मे जीते के बाद चार अंकों के साथ राजस्थान सातवें स्थान पर है। दूसरी ओर श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली ने तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन करके छह में से चार मैच जीते हैं और इस तरह से दस अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में वह शीर्ष पर पहुंच गई है।