29.3 C
New York
Thursday, 3rd \ July 2025, 09:13:40 PM

Buy now

spot_img

गोदरेज अप्‍लायंसेज ने ‘नाउ इज वाउ’ फेस्टिवल लॉन्‍च किया

लखनऊ (लाइवभारत24)। गोदरेज अप्‍लायंसेज ने त्‍यौहारों के इस मौसम को आनंदायक बनाने के लिए अपने ग्राहकों के लिए अपना ‘नाउ इज वाउ’ फेस्टिवल लॉन्‍च किया इस फेस्टिवल में अनेक सुविचारित, आकर्षक ऑफर्स शामिल हैं। गोदरेज अप्‍लायंसेज ने महसूस किया कि अभी ग्राहकों के लिए बचत बहुत अधिक मायने रखती है, और साथ ही उनके लिए तरलता बनाये रखना भी उतना ही महत्‍वपूर्ण है। उपभोक्‍ताओं को वित्‍तीय लचीलापन प्रदान करने पर अधिक जोर देते हुए, इस ब्रांड ने इको-फ्रेंड्ली व तकनीकी रूप से उन्‍नत उपकरणों के अपने विशाल रेंज पर अनेक आकर्षक फेस्टिव ऑफर्स डिजाइन किये हैं जैसे कि मात्र 900 रु. से शुरू फिक्‍स्‍ड ईएमआई, एक्‍सटेंडेड वारंटीज, कैशबैक, ब्‍याज-मुक्‍त ईएमआई विकल्‍प, जीरो डाउनपेमेंट स्‍कीम्‍स, छूट और एक्‍सचेंज ऑफर्स। इसका उद्देश्‍य गोदरेज के ग्राहकों को आगामी पर्व-त्‍यौहारों में उनके घर को अपग्रेड करने का अवसर प्रदान करना है, ताकि वो बचत को लेकर चिंतित न हों और खरीदे गये उत्‍पादों का वर्षों तक आनंद लेते रहें। कोविड-19 के चलते देश में लॉकडाउन के बावजूद, ब्रांड ने पूरे वर्ष भर श्रृंखलाबद्ध उत्‍पाद लॉन्‍च करके उपभोक्‍ताओं को नवीनतम टेक्‍नोलॉजी-युक्‍त उत्‍पाद उपलब्‍ध कराने की अपनी गति बनाये रखी है। इसने फ्रॉस्‍ट-फ्री और डाइरेक्‍ट कूल रेफ्रिजरेटर्स, सेमी-ऑटोमेटिक एवं फुली ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन्‍स सेगमेंट्स में न केवल नये-नये मॉडल्‍स लाये हैं बल्कि यूवीसी-आधारित डिसइंफेक्टिंग डिवाइस गोदरेज वायरोशिल्‍ड भी लॉन्‍च किया है, ताकि कोविड-19 से बचाव में उपभोक्‍ताओं की ओर से कोई कोर-कसर न रहे। इस पूरे वर्ष भर, ब्रांड ने आगामी त्‍यौहारी मौसम के दौरान उनमें से प्रमुख 132 नये-नये एसकेयू लाने की योजना बनायी है। नये प्रोडक्‍ट्स के लॉन्‍च के अलावा, गोदरेज अनेक फेस्टिव ऑफर्स के जरिए आगामी उत्‍सवों के दौरान प्रोत्‍साहन भी दे रहा है। चुनिंदा स्‍टोर्स और चुनिंदा मॉडल्‍स पर उपलब्‍ध इन ऑफर्स में मात्र 900 रु. से शुरू सबसे आकर्षक फिक्‍स्‍ड ईएमआई स्‍कीम, 3559 रु. मूल्‍य के बराबर की नि:शुल्‍क एक्‍सटेंडेड वारंटी, 6000 रु. तक का कैशबैक (चुनिंदा बैंक पार्टनर्स के साथ), अधिकतम खुदरा मूल्‍य (एमआरपी) पर 10,000 रु. तक की छूट, सभी प्रमुख क्रेडिट/चुनिंदा डेबिट कार्ड्स पर ब्‍याज-रहित ईएमआई, आकर्षक फाइनेंस स्‍कीम्‍स जैसे 8/0, 10/2, 12/4 व अन्‍य शामिल हैं।’

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Stay Connected

0फॉलोवरफॉलो करें
0सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!