SP125 सीकेडी किट्स के साथ यूरोपीय बाज़ार में किया विस्तार

लखनऊ (लाइवभारत24)। होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने यूरोप में अपनी नेक्स्ट जनरेशन 125 सीसी, अडवान्स्ड एवं स्टाइलिश मोटरसाइकल SP125 के निर्यात की घोषणा की है। मोटरसाइकल को सीकेडी रूट के ज़रिए निर्यात किया जाएगा।इस उपलब्धि पर बात करते हुए श्री अत्सुशी ओगाता, मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेज़ीडेन्ट एवं सीईओ, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘‘BSIV से BSIV में बदलाव भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए चुनौतीपूर्ण चरण था। होण्डा 2व्हीलर्स इंडिया ने आधुनिक देशों को निर्यात के द्वारा इस चुनौती को अवसर में बदल दिया तथा हमारी 125 सीसी मोटरसाइकलSP125 की सीकेडी किट्स को यूरोप में निर्यात करना शुरू किया है। यह हमारी उत्कृष्ट गुणवत्ता एवं तकनीक को दर्शाता है, साथ ही विश्वस्तरीय विस्तार के लिए हमारी प्रतिबद्धता की भी पुष्टि करता है। आने वाले समय में हम कई नए बाज़ारों में अपना विस्तार करेंगे।’’ नेक्स्ट जनरेशन 125 सीसी मोटरसाइकल SP125 के 2000 से अधिक सीकेडी किट्स से युक्त कन्साइनमेन्ट को अगस्त 2020 से यूरोप के लिए डिस्पैच किया गया है। यह उल्लेखनीय है कि SP125 भारत में पिछले साल (नवम्बर 2019) होण्डा द्वारा लॉन्च की गई पहली BSIV मोटरसाइकल थी। 19 नए पेटेंट ऐप्लीकेशन्स से पावर्ड नई SP125 ठैटप् ए मैच् टेक्नोलॉजी से युक्त नए 125 सीसी एचईटी इंजन के साथ आती है और 16 फीसदी ज़्यादा माइलेज देती है। SP125 अपने सेगमेन्ट में पहली बार पेश किए गए 9 आधुनिक फीचर्स (फुल डिजिटल मीटर, टैंक खाली होने तक की दूरी, औसत माइलेज, रियल टाईम माइलेज, एलईडी डीसी हैडलैम्प, इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, इंटीग्रेटेड हैडलैम्प बीम/ पासिंग स्विच, ईको इंडीकेटर, गियर पॉज़िशन इंडीकेटर) के साथ आती है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें